Muzaffarpur 15 March : मुजफ्फरपुर में रफ़्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा.एक तरफ जाम ही जाम दूसरी तरफ हाईवे पर रफ़्तार का कहर . आज एक तेज रफ़्तार कार ने चार लोगों को रौदंते हुए एक सड़क किनारे होटल में जा घुसी.
International Kabaddi Player Sandeep Nangal Ambia Shot dead During Match See Viral Video कबड्डी के अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की गोली मारकर हत्या https://t.co/SxW0XBIVzT #Kabaddi pic.twitter.com/MGRH6zYgRe
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 14, 2022
मुजफ्फरपुर के पानापुर के समीप एक तेजी से आती कार अनियंत्रित होकर एक होटल में जा घुसी.होटल के पास खड़े लोग चपेट में आ गए.चार लोगों के मारे जाने का समाचार है अभी तक.घटना के बाद स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया .
NH 28 की घटना, मोतिहारी मुजफ्फरपुर पर पानापुर के समीप एक टाटा सूमो कार एक होटल में जा घुसी जिसके चपेट में आने से 2 लोग मारे और कई घायल बताये जा रहे हैं.जिस टाटा सूमो से दुर्घटना हुई है उसपर एक बोर्ड लगा है जिसपर ‘प्रशासन’ लिखा है.
#Muzaffarpur #Hindinews