Muzaffarpur, 11 May : Mothers Day मातृत्व दिवस के अवसर पर अखाराघाट एफसीआई गोदाम रोड स्थित स्विम्फीट अकादेमी में महिलाओं और बालिकाओं को तैराकी के प्रति प्रोत्साहित करने हेतु एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन नगर निगम की उपमहापौर डॉ. मोनालिसा ने दीप प्रज्वलन कर किया।
Mothers Day पर स्विम्फीट अकादमी में विशेष तैराकी
इस अवसर पर तैराकी के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली नेशनल तैराक अदिति, निधि तथा राज्य गोल्ड मेडल विजेता वर्षा राज और प्रांजल परिदर्शी को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।


कार्यक्रम में 500 से अधिक महिलाओं और बच्चियों ने हिस्सा लिया और तैराकी के गुर सीखे। प्रतिभागियों ने स्विमिंग की महत्ता को समझते हुए इस खेल के प्रति गहरी रुचि दिखाई।

इस आयोजन का सफल संयोजन श्रीमती सोनली, प्रियंका देवी, स्विम्फीट अकादमी के निदेशक अभाष कुमार और जिला तैराकी संघ के सचिव कुंदन राज द्वारा किया गया।

Bharti Teachers Training College मुजफ्फरपुर में विदाई समारोह https://t.co/UdKq6j6OZO #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 11, 2025
कार्यक्रम ने न केवल तैराकी के प्रति जागरूकता बढ़ाई बल्कि महिलाओं और बालिकाओं को आत्मनिर्भरता और स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश भी दिया।
You may also like to read…