World No Tobacco Day पर एम.डी.डी.एम कॉलेज द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Advertisements

Muzaffarpur 31 May : आज दिनांक 31 मई 2025 को World No Tobacco Day “विश्व तंबाकू निषेध दिवस” के उपलक्ष्य में एम.डी.डी.एम. कॉलेज, मुज़फ़्फ़रपुर की एन.एस.एस. इकाई द्वारा एक ऑनलाइन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य तंबाकू के हानिकारक प्रभावों से विद्यार्थियों और आम जन को अवगत कराना था।

World No Tobacco Day

World No Tobacco Day
World No Tobacco Day

कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या डॉ. कनुप्रिया ने की। अपने संबोधन में उन्होंने तंबाकू सेवन से उत्पन्न होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक चर्चा की तथा इससे बचाव के लिए प्राकृतिक एवं घरेलू उपायों की जानकारी भी साझा की।

एन.एस.एस. कार्यक्रम इंचार्ज डॉ. शगुफ़्ता नाज़ ने भी सभी छात्र छात्राओं को तंबाकू के मनोवैज्ञानिक तथा शारीरिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नकारात्मक प्रभावों से अवगत कराया और उन्हें इससे दूर रहने की प्रेरणा दी।

कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन बीसीए की छात्रा तान्या ने किया।

इस अवसर पर वाद विवाद एवं भाषण के माध्यम से कॉलेज की छात्राओं सृष्टि, मुस्कान व अन्य ने भाग लेकर समाज में तंबाकू सेवन के विरुद्ध जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित प्रतिभागियों ने तंबाकू के दुष्परिणामों से स्वयं को एवं समाज को अवगत कराने तथा इसके सेवन से दूर रहने की शपथ ली।

You may also like to read….

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top