Muzaffarpur 31 May : Muzaffarpur मुजफ्फरपुर के भोलेनाथ ठाकुर को मिली पीएचडी की उपाधि, कलिंगा औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थान, भुवनेश्वर से ‘विज्ञापन में ब्रांड संचार पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का प्रभाव पर पूरा किया शोध कार्य.
Muzaffarpur के भोलेनाथ ठाकुर को मिली पीएचडी की उपाधि

प्रबंधन संकाय के शोध छात्र भोलेनाथ ठाकुर को कलिंगा औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थान, भुवनेश्वर नें पीएचडी की उपाधि मिली. उन्होंने अपना शोध कार्य सीनियरप्रोफेसर डॉ.इप्सीता सत्पथी के निर्देशन में पूरा किया. मुजफ्फरपुर के कन्हौली, बावन बीघा निवासी डॉ.अनिल कुमार ठाकुर और प्रो.पूनम कुमारी के पुत्र भोलेनाथ ठाकुर के शोध का विषय ‘विज्ञापन में ब्रांड संचार पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का प्रभाव’ (Impact of Artificial Intelligence (AI) on Brand Communication in Advertising) है.

गौरतलब है की अभी तक देश में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) पर चंद चुनिन्दा लोगों नें ही विद्या वाचस्पति (डॉक्टरेट ऑफ फिलॉस्फी) की उपाधि प्राप्त की है. कलिंगा औद्योगिक प्रौद्योगिकी संस्थान, भुवनेश्वर में आयोजित शोध साक्षात्कार में बाह्य परीक्षक के तौर पर अर्थशास्त्र के प्रोफेसर, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, (जेएनयू) नई दिल्ली के प्रो.(डॉ.) प्रवीण कुमार झा ने साक्षात्कार लिया एवं शोध कार्य की सराहना करते हुए इसे संस्तुत किया। इससे पूर्व शोधार्थी श्री ठाकुर के शोध कार्य (थीसिस) का मूल्यांकन प्रो.डॉ.एन.वी देसाई, अर्थशास्त्र के प्रोफेसर और विश्वविद्यालय सीनेट के अध्यक्ष, जॉनसन सी. स्मिथ विश्वविद्यालय, संयुक्त राज्य अमेरिका एवं प्रो.(डॉ.) अरुण दिवाकर नाथ वाजपेयी, अर्थशास्त्र के वरिष्ठ प्रोफेसर एवं कुलपति, अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय, बिलासपुर, छत्तीसगढ़ द्वारा किया गया था.
World No Tobacco Day के अवसर पर BRABU ने कुलपति के नेतृत्व में शपथ ग्रहण समारोह के साथ विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया https://t.co/uE7TwvKxGi #WorldNoTobaccoDay @DineshCRai @brabu_ac_in pic.twitter.com/1Erk4OkwGq
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) May 31, 2025
पीएचडी की उपाधि मिलने के बाद श्री ठाकुर नें अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने माता-पिता अपने शोध-निर्देशक और समस्त गुरुजनों, परिवारी जन और अपने मित्रों को देते हुए कहा की इन सबके सहयोग और मार्गदर्शन से यह संभव हो सका है।
श्री ठाकुर की इस उपलब्धि के लिए उनके समस्त गुरुजनों सहित डॉ.संजय कुमार, कुलसचिव, बी.आर अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, डॉ.राकेश कुमार सिंह, प्राचार्य, आर.पी.एस कॉलेज, जैतपुर, डॉ.सुबोध कुमार सिन्हा, डॉ. चन्द्रकांत सिंह, डॉ.प्रदीप कुमार, विकास सान्डिल्य, डॉ.मनीषा कुमारी, बिहार कॉमर्स एसोसिएशन के सचिव डॉ.ध्रुव कुमार सिंह ने उन्हें इस सफलता पर शुभकामनाएं दीं।
You may also like to read…..