Muzaffarpur 24 July : RDS College रामदयालु सिंह महाविद्यालय के नए प्राचार्य के रूप में डॉ शशी भूषण ने अपना योगदान दे दिया है। निवर्तमान प्राचार्य डॉ अनिता सिंह ने सम्मानपूर्वक उन्हें प्राचार्य की कुर्सी पर योगदान कराया।
RDS College डॉ शशी भूषण नए प्राचार्य



B.R.A. Bihar University नए प्राचार्यों की पारदर्शी नियुक्ति https://t.co/YBP8lzbxEL #Muzaffarpur @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/STmyyHnPDv
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 23, 2025
डॉ अनिता सिंह ने बुके देकर स्वागत एवं अभिनंदन किया। इसके साथ ही शिक्षक एवं कर्मचारियों ने भी बुके देकर उनका अभिनंदन किया। पूर्व प्राचार्य डॉ अनिता सिंह ने कहा कि अब नए प्राचार्य के रूप में डॉ शशी भूषण कॉलेज की परंपरा को आगे बढ़ाने के साथ-साथ प्रशासनिक और शैक्षणिक क्षेत्र में काफी अच्छा करेंगे। उन्होंने आश्वस्त किया कि पूरा कॉलेज परिवार उनके कार्यों में पूरे मनोयोग से सहयोग करेगा।

प्राचार्य के रूप में योगदान करने पर हर्ष व्यक्त करते हुए डॉ शशी भूषण ने कहा कि रामदयालु सिंह महाविद्यालय से वे पहले से जुड़े रहे हैं। यहां के कुछ शिक्षक एवं कर्मचारियों से बातचीत होती रही है। इस कॉलेज के विकास में यहां के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्रों का काफी योगदान रहा है। विकास की इसी परंपरा को सबों के सहयोग से आगे बढ़ाया जाएगा। उच्च शिक्षा व शोध के क्षेत्र में बेहतर काम किया जाएगा। उन्हें विश्वास है कि सबों का सहयोग मिलेगा एवं इस कॉलेज को विश्वविद्यालय का नंबर वन कॉलेज बनाने में कोई कसर छोड़ा नहीं जाएगा।

