Muzaffarpur 14 August : मुजफ्फरपुर में Red Run 2025 मैराथन का भव्य आयोजन – युवाओं ने HIV/AIDS जागरूकता अभियान में लिया जोशपूर्ण भाग 14 अगस्त 2025 – राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण संगठन (NACO), नई दिल्ली, भारत सरकार एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में HIV एड्स एवं अन्य स्वास्थ्य विषयों पर जन-जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय स्तर पर ‘रेड रन 2025’ का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में मुजफ्फरपुर जिले में जिला स्तरीय ‘रेड रन मैराथन’ का आयोजन तिरहुत काॅलेज आफ फिजिकल एजुकेशन मुजफ्फरपुर परिसर स्थित मैदान में बड़े ही उत्साह के साथ संपन्न हुआ।
मुजफ्फरपुर में ‘Red Run 2025’ मैराथन

इस आयोजन की अगुवाई तिरहुत काॅलेज आफ फिजिकल एजुकेशन,मुजफ्फरपुर के प्रोफेसर एवं जिला नोडल पदाधिकारी प्रो. रंजन कुमार ने की।

मैराथन का शुभारंभ तिरहुत काॅलेज आफ फिजिकल एजुकेशन, मुजफ्फरपुर के प्राचार्य डॉ शक्तिवान सिंह , डॉ सी के दास जिला संचारी रोग पदाधिकारी सह जिला एड्स नियंत्रण पदाधिकारी , जय प्रकाश सिंह , जिला पर्यवेक्षक एड्स प्रोग्राम, मुजफ्फरपुर, मुजफ्फरपुर जिला के विभिन्न कॉलेज के रेड रिबन पदाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इस दौड़ को आयोजित कराने के लिए बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना से अरुण कुमार आये थे। यह दौड़ तिरहुत काॅलेज आफ फिजिकल एजुकेशन परिसर स्थित ट्रैक पे आयोजित किया गया । जिसमें मुजफ्फरपुर के 11 प्रमुख कॉलेजों के 17 से 25 वर्ष के 110 युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया।

मैराथन में एनएसएस कार्यक्रम सह रेड रिबन पदाधिकारी डॉ शारदा नन्द सहनी (रामेश्वर सिंह कॉलेज), डॉ. एस. पी. चौधरी (श्री कृष्ण जुबिली लॉ कॉलेज ), डॉ. पंकज राय (जे. बी. एस. डी. कॉलेज , बकुची) , डॉ संतोष कुमार (ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय), डॉ अमित कुमार साह (एम. पी. साइंस कॉलेज ), डॉ निगम (रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय ), डॉ शगुफ्ता नाज ( महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय ), तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के डॉ बिरेंद्र कुमार, प्रो. दिनेश चंद्र श्रीवास्तव, प्रो. ओंकारेश्वर, संजीत कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

प्रतियोगिता में पहले बालिकाओं की दौड़ और फिर बालकों की दौड़ कराई गई। दोनों वर्गों में शीर्ष पाँच प्रतिभागियों का चयन किया गया। इनमें से टॉप 3 लड़के और टॉप 3 लड़कियों को आगामी 30 अगस्त को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय मैराथन में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा।

प्रतिभागियों को प्रोत्साहन स्वरूप शीर्ष पाँच लड़के और पाँच लड़कियों को 10-10 प्रतियोगिता पुस्तकें पुरस्कार के रूप में दी गईं, ताकि वे विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता पा सकें। आयोजन में भाग लेने वाले सभी 110 प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए और आयोजन के बाद उन्हें नाश्ता कराया गया।
मुजफ्फरपुर जिला नोडल पदाधिकारी प्रो. रंजन कुमार ने बताया कि चयनित प्रतिभागियों के नाम निम्नलिखित हैं:
🔴 बालकों में चयनित प्रतिभागी:
- विशाल कुमार झा– रामेश्वर सिंह कॉलेज , मुजफ्फरपुर
- सत्यम कुमार झा – रामेश्वर सिंह कॉलेज , मुजफ्फरपुर
- टुंडा कुमार– एम. पी. साइंस कॉलेज, मुजफ्फरपुर
- मो. मोजाहिदुल इस्लाम – राम मनोहर लोहिया कॉलेज मुजफ्फरपुर
- उदय कुमार– तिरहुत कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन मुजफ्फरपुर
🔴 बालिकाओं में चयनित प्रतिभागी:
- रंजू कुमारी – रामेश्वर सिंह कॉलेज , मुजफ्फरपुर
- शोभा कुमारी – रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय मुजफ्फरपुर
- अंशु कुमारी – राम दयालु सिंह कॉलेज, मुजफ्फरपुर
- अदिति कुमारी – तिरहुत कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन, मुजफ्फरपुर
- विभा कुमारी – रामवृक्ष बेनीपुरी महिला महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर
RDS College Muzaffarpur में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत “हर घर तिरंगा यात्रा” का भव्य आयोजन https://t.co/nQbAX5vNkI #Muzaffarpur @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/kpA7GiadDK
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 14, 2025
इस आयोजन ने न केवल युवाओं में स्वस्थ जीवनशैली और एचआईवी/एड्स जागरूकता को लेकर चेतना का संचार किया, बल्कि उनके आत्मविश्वास और सामूहिकता को भी एक नई दिशा दी।
ऐसे कार्यक्रमों के सफल आयोजन पर तिरहुत कालेज आफ फिजिकल एजुकेशन के शासी निकाय सदस्य व सं सचिव श्री मनीष कुमार ने सभी छात्रों के साथ -साथ कार्यक्रम में लगे सभी लोगों को शुभकामनाएं दी।