Patna 1 April : रामायणी रॉय स्टेट टॉपर, सिमुलतला का जलवा बरकरार, लड़कियां आगे, शिक्षा की राजधानी मुजफ्फरपुर पिछड़ता हुआ.
बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में इस बार कुल 12,86,971 विद्यार्थी पास हुए है. इनमें प्रथम श्रेणी में 4,24,597 जबकि सेकेंड डिविजन से 5,10,411 विद्यार्थी पास हुए हैं. थर्ड डिविजन से इस बार कुल 3,47,637 परीक्षार्थी पास किये. कुल 6,78,110 छात्र व 6,08, 861 छात्राएं इस बार पास हुए हैं.प्रथम एक से 10 स्थानों पर 47 छात्र छात्राएं हैं
इस बार परीक्षा के 34 दिन के भीतर मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी के बीच हुई थी। 25 फरवरी से ही कॉपियों का मूल्यांकन शुरू हो गया था।

औरंगाबाद के पटेल हाई स्कूल दाउदनगर की रामायणी राय ने इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया है. उन्हें 487 अंक मिले हैं. सेकेंड टॉपर नवादा की सानिया कुमारी,इनके पिता पेशे से मिठाई दुकानदार हैं और मधुबनी के विवेक कुमार ठाकुर रहे. दोनों को 486 नंबर मिले हैं. औरंगाबाद की प्रज्ञा कुमारी ने 485 नंबर हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है.
टॉप 5 छात्र छात्राओं की District Wise मेरिट लिस्ट














Bihar Board Result : Top 10 List बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा – GoltooNews https://t.co/rYA06mbiPX #BiharBoardResult #BiharNews pic.twitter.com/IDRx1cKNs1
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) April 1, 2022








Bihar Board Result : रामायणी रॉय स्टेट टॉपर, सिमुलतला का जलवा बरकरार, लड़कियां आगे, शिक्षा की राजधानी मुजफ्फरपुर पिछड़ता हुआ – GoltooNews https://t.co/MqCccZPbag #BiharBoard10thResult2022 pic.twitter.com/B4lecsPUQp
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) March 31, 2022

















#Boardtop5 #districtwisetop5 #biharboardresult