Bihar Open Athletics : Muzaffarpur के धावक Sakib को स्वर्ण पदक Nishtha, Gautam ने भी स्वर्ण पदक जीता

Advertisements

कल बिहार ओपन एथलेटिक्स मीट का आखिरी दिन था. बिहार के पटना में 88 बिहार ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था.

Muzaffarpur 1 August : मुजफ्फरपुर के धावक मोहम्मद साकिब ने पटना में चल रहे हैं 88th बिहार ओपन एथलेटिक्स में 400 मीटर की बाधा दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया. साकिब का दूसरा स्वर्ण पदक है बिहार ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता में. शनिवार को साकिब ने 110 मीटर बाधा दौड़ में भी स्वर्ण पदक जीता था.

Symbolic Image


मुजफ्फरपुर के गौतम कुमार को अंडर-19 डिस्कश थ्रो में रजत पदक प्राप्त हुआ है. अंडर-19 डिस्कस थ्रो में मुजफ्फरपुर के निष्ठा मिश्रा ने तीसरा स्थान प्राप्त कर कांस्य पदक प्राप्त किया. मिश्रा ने शॉटपुट में भी कांस्य पदक प्राप्त किया था पहले दिन खेल के. गर्ल्स अंडर 18 मेडले रिले रेस में भी मुजफ्फरपुर की टीम को रजत पदक पदक प्राप्त हुआ है. कल बिहार ओपन एथलेटिक्स मीट का आखिरी दिन था. बिहार के पटना में 88 बिहार ओपन एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *