Bihar Targetball Team का ट्रायल 12 मई को

Bihar Targetball Team Bihar Targetball Team
Advertisements

Muzaffarpur 10 May : 12 से 16 जून अलवर, राजस्थान में आयोजित सीनियर नेशनल टारगेटबॉल चैंपियनशिप एवम नेशनल फेडरेशन कप में भाग लेने वाली Bihar Targetball Team बिहार टारगेटबॉल टीम के गठन हेतु सलेक्शन ट्रायल 12 मई को स्थानीय जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल में शाम 3 बजे से आयोजित की जाएगी।

Bihar Targetball Team

Bihar Targetball Team का ट्रायल 12 मई को
Bihar Targetball Team का ट्रायल 12 मई को

बिहार टारगेटबॉल संघ के महासचिव दिलमोहन झा ने बताया कि बिहार के विभिन्न जिला के खिलाड़ी सलेक्शन ट्रायल में भाग लेंगे। ट्रायल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए किया जायेगा जो बिहार टीम का प्रतिनिधित्व करेगी।

चयन प्रतियोगिता का उद्घाटन जी डी मदर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक पंकज कुमार करेंगे। सभी खिलाड़ियों को आधार कार्ड एवम रंगीन फोटो साथ लाना अनिवार्य है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *