Muzaffarpur 12 October : बुधवार को बिहार टारगेटबॉल टीम की घोषणा हुई. 14 से 18 अक्टूबर को मथुरा उत्तरप्रदेश में आयोजित 9वी सीनियर नेशनल टारगेटबॉल एवम प्रथम मिक्स टारगेटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बिहार टीम आकाश और अमृता के नेतृत्व में घोषित की गई। बिहार राज्य टारगेटबॉल के कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि टीम आज मथुरा के लिए रवाना होगी। बिहार राज्य टारगेटबॉल संघ के महासचिव दिलमोहन झा ने बताया की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पूरे देश से 27 राज्य के खिलाड़ी भाग ले रहे है। बिहार पुरुष एवम महिला टीम काफी सशक्त है। बिहार की टीम से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। सभी जिला सचिव ने भी सभी को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
टीम इस प्रकार है..

ओलिम्पिक मेडलिस्ट पहलवान सुशील कुमार पर दूसरे पहलवान की हत्या में आरोप तय – GoltooNews https://t.co/YMHXJIszRG #sushilkumar pic.twitter.com/MWNHWEH67i
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 12, 2022
बालक टीम टारगेटबॉल टीम
आकाश कप्तान
प्रियांशु राज
आदित्य कुमार
रितिक राज
अभिनव आनंद
शशांक कुमार
मनीष केसरी
इरफान राजा अंसारी
इनातुल्लाह शाहिद
सोहन कुमार
पवन कुमार
कुशाग्र राज
टीम के कोच गौरव कुमार हैं.
Bihar State Sr. Chess Competition in Muzaffarpur From 13 October – GoltooNews https://t.co/oNC5V8Zo3K #chess #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 10, 2022
महिला टीम टारगेटबॉल टीम
अमृता नारायण कप्तान
भारती
काजल
ईशा सिंह
धारिणी सिंह बघेल
रानी कुमारी
नेहा
ज्योति
चिंकी
विशाखा
संतोषी
अंजलि
टीम के कोच रागिनी ठाकुर हैं.
सीनियर मिक्स टारगेटबॉल टीम
आदित्य कुमार
राणा रजनीश
अमरनाथ राय
आकाश
प्रियांशु राज
अमृता नारायण सिंह
भारती
काजल ठाकुर
विशाखा ज्योति
दिलजान कुमारी
बिहार टीम के मैनेजर तरुण झा हैं.
#Bihar #targetball #nationaltargetball #muzaffarpur

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।