Bihar University Admission M.S. College Motihari यूजी और पीजी में नामांकन को लेकर भारी हंगामा

Advertisements

Motihari 26 July : Bihar University Admission आज एमएस कॉलेज मोतिहारी में यूजी और पीजी में नामांकन को लेकर भारी हंगामा हुआ. छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य को उनके कक्ष में ही बंद कर दिया और नारेबाजी करने लगे. छात्र नामांकन की प्रक्रिया में उलझने के कारण नाराजगी जता रहे थे.इस घटना कुछ छात्र संगठन के बैनर भी दिख रहे जो छात्रों की अगुआई कर रहे.

Bihar University Admission
Bihar University Admission M.S. College Motihari


बीआर बिहार यूनिवर्सिटी में यूजी और पीजी में नामांकन की प्रक्रिया जारी कई विषयों में सीट फुल हो गए हैं. पीजी की पढाई सभी कॉलेजों नहीं होने के कारण सीट कम हैं.यूजी और पीजी में एड्मिसन के लिए हंगामा कर रहे छात्रों ने प्रिंसिपल चैंबर में प्रिंसिपल को ही बंद कर ताला लगा दिया.हंगामा जारी है.

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top