Advertisements
Motihari 26 July : Bihar University Admission आज एमएस कॉलेज मोतिहारी में यूजी और पीजी में नामांकन को लेकर भारी हंगामा हुआ. छात्रों ने कॉलेज के प्राचार्य को उनके कक्ष में ही बंद कर दिया और नारेबाजी करने लगे. छात्र नामांकन की प्रक्रिया में उलझने के कारण नाराजगी जता रहे थे.इस घटना कुछ छात्र संगठन के बैनर भी दिख रहे जो छात्रों की अगुआई कर रहे.
बीआर बिहार यूनिवर्सिटी में यूजी और पीजी में नामांकन की प्रक्रिया जारी कई विषयों में सीट फुल हो गए हैं. पीजी की पढाई सभी कॉलेजों नहीं होने के कारण सीट कम हैं.यूजी और पीजी में एड्मिसन के लिए हंगामा कर रहे छात्रों ने प्रिंसिपल चैंबर में प्रिंसिपल को ही बंद कर ताला लगा दिया.हंगामा जारी है.