Muzaffarpur 8 July : Bihar University में “प्रो. अरुण कुमार सिन्हा की दशम स्मृति व्याख्यान माला” का आयोजन, किसान आंदोलन के शिल्पकार स्वामी सहजानंद सरस्वती को स्मरण किया गया .
Bihar University में “प्रो. अरुण कुमार सिन्हा की दशम स्मृति व्याख्यान माला”
बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के सीनेट हॉल में डेमोक्रेटिक एलायंस ऑफ टीचर्स द्वारा प्रो. अरुण कुमार सिन्हा की दशम स्मृति व्याख्यान माला का आयोजन सम्मानपूर्वक किया गया।



इस बार व्याख्यान माला का विषय था — “किसान आंदोलन के शिल्पकार: स्वामी सहजानंद सरस्वती”, जिसमें स्वामी जी के ऐतिहासिक योगदान, विचारधारा और आंदोलन की गहराई से विवेचना की गई।




कार्यक्रम की अध्यक्षता माननीय कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने की, जबकि मुख्य वक्ता के रूप में प्रो. प्रभाकर प्रसाद सिंह, वरिष्ठ इतिहासकार एवं शिक्षाविद, ने गहन वक्तव्य प्रस्तुत किया।

मंच संचालन प्रो. अरुण कुमार सिन्हा ने किया। कार्यक्रम के दौरान प्रो. सिन्हा की स्मृति में उनके परिवारजन — पत्नी, पुत्र, पुत्री एवं अन्य संबंधी भी भावभीनी उपस्थिति के साथ मौजूद रहे।
LS College धूमधाम मना रहा अपना 126वां स्थापना दिवस https://t.co/AVoL5U575G #Muzaffarpur @LS_College pic.twitter.com/rYY654btvG
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 3, 2025
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय एवं विभिन्न महाविद्यालयों के प्राचार्य, शिक्षक, शोधार्थी एवं गणमान्य अतिथि भी बड़ी संख्या में शामिल हुए।
You may also like to read…