Muzaffarpur 21 August : आज दिनांक 20.08.25 को Bihar University मनोविज्ञान विभाग में विगत छः महीने से जारी प्री पीएचडी कोर्स वर्क -पैट-22 का समापन समारोह आयोजित किया गया।
Bihar University मनोविज्ञान विभाग
समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत प्रोफेसर रत्नेश मिश्रा ने शोधार्थियों को संबोधित करते उन्हें शोध में नैतिक मूल्यों के प्रति सजग रहने का आह्वान किया। वहीं समारोह के विशिष्ट अतिथि डॉ राम मनोहर लोहिया स्मारक महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर मनोज कुमार ने शोधार्थियों को वैसे शोध कार्यों को करने के लिए प्रेरित किया जिससे समाज और राष्ट्र का भला हो सके।

समारोह की अध्यक्षता कर रहे मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो रजनीश कुमार गुप्ता ने शोधार्थियों द्वारा नियमित रूप से वर्ग में उपस्थित होकर शोध-कार्य के विभिन्न व्यवहारिक पहलुओं को गंभीरता पूर्वक अध्ययन करने पर प्रसन्नता व्यक्त किया और आगे और भी लगन और मेहनत करते रहने का आग्रह किया। कोर्स समन्वयक डॉ तुलिका सिंह ने विगत छः महीने से नियमित रूप से क्लास करने और शोध कार्य में लगे रहने पर शोधार्थियों की भूरी भूरी प्रशंसा की।
Bihar University 97वें फैकल्टी इंडक्शन प्रोग्राम का समापन https://t.co/jCfeJalBBg #Muzaffarpur pic.twitter.com/BJOOvCJfmE
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 21, 2025
शोधार्थियों की ओर से अपना वर्ग अनुभव साझा करते हुए शोधार्थी गुंजा ने बी आर अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग से पीएचडी करने पर खुशी जताई और विभाग के प्राध्यापकों की विद्वता पूर्वक शिक्षण प्रदान करने पर आभार व्यक्त किया। वहीं शोधार्थी प्रीति ने कोर्स समन्वयक डॉ तुलिका सिंह को एक मां की भूमिका के रूप में तारीफ़ की। शोधार्थी अतुल ने अपने कैरियर में कोर्स वर्क प्रशिक्षण को मील का पत्थर बताया।
मंच का संचालन डॉ विकास कुमार ने किया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ सुनीता कुमारी ने किया।