Muzaffarpur 25 January : ब्रेकिंग न्यूज़ : अभी-अभी अहियापुर थाना क्षेत्र के शाहबाजपुर राघोपुर चौक अशोक ठाकुर रजिस्टर साहेब के मार्केट में अशोक मिश्रा कछुआ निवासी किराना का दुकानदार हैं, पर जानलेवा हमला हुआ है जिसमें नीरज झा गिरोह का हाथ बताया जा रहा है. नीरज झा गिरोह जो भोला झा का लड़का है, माने चौक के निवासी हैं.

Crime News : शिवहर में फिर गरजा बंदूक, दो को लगी गोली, – GoltooNews https://t.co/an3pkMckHy #sheohar #CrimeNews
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) January 25, 2023
नीरज झा कई केस में जेल जा चुका है और अभी अहियापुर थाना क्षेत्र के नीरज झा गिरोह के नाम से प्रसिद्द है. उसके द्वारा 2 राउंड फायरिंग भी की गई है.खोखा बरामद क्र लिया गया है. पुलिस को खोखा ग्रामीणों के द्वारा दिया गया है. एक मोटरसाइकिल जो ग्रामीणों ने अपरदजियों का एक मोटरसाइकिल पकड़ लिया है. अपराधी मोटरसाइकिल छोड़कर भाग गए थे ग्रामीणों के खौफ से. जब्त मोटरसाइकिल अहियापुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
#crimenews #Muzaffarpur