Darbhanga Airport की ऊँची उड़ान 13 महीने,6 लाख यात्री,63 नए हवाई अड्डों को पीछे छोड़ा

Darbhanga Airport
Advertisements

Darbhanga Airport दरभंगा एयरपोर्ट की ऊँची उड़ान 13 महीने 6 लाख यात्री 63 नए हवाई अड्डों को पीछे छोड़ दिया है. बिहार में हवाई सेवा की अपार संभावनाएं हैं. केंद्र सरकार ने भी बिहार को एविएशन मैप पर लाने की योजना बनाई है. पटना और गया के अलावा अन्‍य छोटे शहरों में भी हवाई यात्रियों की संख्या लगातार बढ़ रही है. तभी तो महज 1 साल में ही दरभंगा एयरपोर्ट ने यात्रियों के मामले में उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है. दरभंगा एयरपोर्ट ने हवाई यात्रियों के मामले में देश के 63 नए एयरपोर्ट्स को पीछे छोड़ दिया है.इतने कम समय में इस एयरपोर्ट ने पूरी सुविधाएं बहाल न होने के बावजूद कई उपलब्धियां हासिल कर ली हैं.

मोदी सरकार ने रीज़नल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत देश में 63 नए एयरपोर्ट खोले हैं. दरभंगा एयरपोर्ट से 8 नवंबर 2020 को उड़ान सेवा की शुरुआत हुई थी. सभी 63 नए एयरपोर्ट्स की तुलना में दरभंगा आने और जाने वाले यात्रियों की संख्या सबसे ज्यादा है. पिछले 13 महीने में इस एयरपोर्ट से तकरीबन 6 लाख यात्रियों ने टेक ऑफ और लैंड किया है. इस एयरपोर्ट से प्रतिदिन 2000 से 2200 यात्री आते-जाते हैं. इस एयरपोर्ट से नॉर्थ बिहार के 18 जिलों और नेपाल के यात्रियों को भी सुविधा हुई है.

Darbhanga Airport से अहमदाबाद, बेंगलुरु, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता और मुंबई के लिए उड़ानें उपलब्ध हैं. आने वाले समय में यहां नाइट लैंडिंग समेत तमाम वे सुविधाएं होंगी, जो किसी भी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर होती हैं. यह उत्तर बिहार खासकर मिथिला की विमानन सुविधा में मील का पत्थर साबित होगा.

एयरपोर्ट बन जाने से मिथिलांचल का कारोबार भी बढ़ा है. इस बार कार्गो विमान से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और हैदराबाद के लोगों ने मिथिलांचल की शाही लीची का स्वाद चखा. बेंगलुरु का धनिया पत्ता यहां अपनी खुशबू बिखेर रहा है. इस बार 36 टन लीची इन शहरों में भेजी गई. कार्गो के जरिये यहां प्रतिदिन तीन से चार टन धनिया आ रहा है.

#darbhangaairport #udaan #hindinews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *