Muzaffarpur 2 January :
मुजफ्फरपुर, बिहार में 6 जनवरी से 8 जनवरी 23 तक आयोजित तृतीय सेस्टोबाल फेडेरेशन कप के लिए बिहार टीम का चयन किया गया। चयन प्रतियोगिता छाता चौक स्थित चित्रगुप्त एसोसिएशन के खेल मैदान में किया गया। चयन प्रतियोगिता में बिहार के विभिन्न जिलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस चयन प्रतियोगिता में सेस्टोबाल एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव अखिलेश कुमार मणि, कोषाध्यक्ष प्रीतिश कृष्ण, वैशाली के शंशाक सिंह, भुषण श्रीवास्तव एवं धीरज उपस्थित रहें। चयनकर्ताओं में शेताव खान,अलका सिन्हा, रविकांत,विभात एवं राहुल चौरसिया।

बिहार टीम इस प्रकार है:-
महिला वर्ग
अनन्या, लक्ष्मी, अदिति (अरवल) नेहा नाज़ (रोहतास) प्रेरणा, अनुराधा ( मुंगेर) दिव्या,नीलम,नुसरत, रागिनी और मनतशा ( मुजफ्फरपुर)।


पुरुष वर्ग:–
सुरज, आशुतोष,प्रिंस( रोहतास) अभिनव ( मुंगेर), आशीर्वाद,रौशन, मुकेश (अरवल),दीपक (वैशाली), आदित्य, अंजार,रोहन, अंशु, अनुभव सोनू(मुजफ्फरपुर)
Pele, The Great Footballer Of Brazil, Passed Away At The Age of 83 – GoltooNews https://t.co/PgLezOsQ5c #Pele #PeleEterno #pele_is_no_more
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 30, 2022
सेस्टोबाल एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष डा.राजीव कुमार ने सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी।
इसकी जानकारी अखिलेश कुमार मणि ने दी।
#cestoball #Bihar #sportsnews