स्कूल खुलते ही गोपालगंज में सड़क हादसा,स्कूल बस से टकराई चार गाड़ियां
Gopalganj 7 February : स्कूल जा रही बच्चों से भरी बस से पहले पिक उप वन टकराई फिर चार गाड़ियों के आपस में टक्कर होने का समाचार बिहार के गोपालगंज के सिद्वालिया के पास NH-27 से आ रही है. सभी बच्चे शिवमंगल शिशु ज्ञान मंदिर जोगिरहां विद्यालय के बताये जा रहे.कुहासे के कारण एनएच-27 पर मधुबनी गांव के पास स्कूल वैन, ट्रक, बस समेत चार गाड़ियां एक के बाद एक आपस में टकरा गयी.

गौरतलब है की कोरोना गुये लाइन में छूट के साथ आज से स्कूल खुले और खुलते ही दर्दनाक घटना हो गई.बताया जा रहा की घटना कोहरे के कारण हुई.इस घटना में अभी तक एक बच्चे की मृत्यु हुई है .घायलों का इलाज चल रहा है.
#biharnews #gopalganjnews

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।