Muzaffarpur 24 July : पांचवीं Gurukul Chess League के विजेता का खिताब कैसल कमांडर्स को,पूर्व विजेता गैंबिट गैंबलर्स को उपविजेता से करना पड़ा संतोष.
Gurukul Chess League के विजेता
अखिल बिहार शतरंज संघ से मान्यता प्राप्त गुरुकुल शतरंज अकादमी मुजफ्फरपुर के द्वारा बालूघाट शाखा में आयोजित पांचवीं गुरुकुल शतरंज लीग का खिताब कैसल कमांडर्स ने गैंबिट गैंबलर्स को 2-1 से हराकर जीत लिया। गुरुकुल की सचिव शिवानी कर्ण ने बताया कि मुकाबलों का उद्घाटन पूर्व मंत्री सह औराई विधायक के सुपुत्र भाजपा युवा नेता सुभाष यादव, छात्र राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष विष्णु यादव एवं जन सुराज के युवा नेता चंदन कर्ण ने किया।

Gurukul Chess League विजेता एवं उपविजेता टीम को गुरुकुल के संस्थापक इंटरनेशनल रेटेड खिलाड़ी अभिषेक सोनू ने ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इससे पूर्व खेले गए पहले सेमीफाइनल मुकाबले में कैसल कमांडर्स ने चेस वॉरियर्स को 3-0 के अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। जिसमें कार्तिक ने रितेश कुमार को, नैतिक मिश्रा ने अरमान सोनी को एवं अर्पित आनंद ने आदर्श आर्या को हराया। दूसरे सेमीफाइनल में गैंबिट गैंबलर्स ने रुक राइडर्स को 2-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

जिसमें गैंबिट गैंबलर्स के आदर्श राज ने रुक राइडर्स के कीशु राज को तो वैभव मिश्रा ने वान्या श्रीवास्तव को हराया। जबकि रोमांचक खेल एवं लगभग जीती हुई बाजी में 5 वर्ष की समायरा को मंत्री की एक भूल भरी चाल के कारण अर्पित आनंद के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
कैसल कमांडर्स (विजेता टीम)
समायरा
नैतिक मिश्रा (कप्तान)
कार्तिक
अर्पित आनंद
गैंबिट गैंबलर्स (उप विजेता टीम)
वैभव मिश्रा.
5th GCA Chess League के सेमीफाइनल में पहुंची चेस वॉरियर्स https://t.co/fd7SYUrsLC #Muzaffarpur pic.twitter.com/Htf0O62EPM
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 24, 2025