
बचावकर्मी ने बताया 3 लोग हेलीकाप्टर से कूदे ,पानी माँगा शायद CDS जनरल बिपिन रावत थे
सामाजिक कार्यकर्त्ता शिव कुमार पहले पहुँचने वालों में एक थे ,उन्होंने बताया तीन लोग जलते हेलीकाप्टर से कूदे ,हेलीकॉप्टर बुरी तरह से जल रहा था . ये बात स्पस्ट हो गई थी की कोई बचा नहीं होगा . शिव कुमार ने सबों को एम्बुलेंस तक पहुँचाने में मदद की.शिवकुमार को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि गंभीर संकट में फंसा सेना का जो अधिकारी उससे पानी मांग रहा है, वह देश के शीर्ष सैनिक और पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत हैं.

पहले CDS जनरल बिपिन रावत और 13 लोगों की मौत हेलीकाप्टर क्रैश में कुन्नूर के पास हो गई थी.ऐसी आशंका भी व्यक्त की जा रही है की ये दुर्घटना नहीं बल्कि साजिश है .इस हादसे में एक व्यक्ति जिन्दा बचा है जिनकी हालत गंभीर है.
शिवकुमार ने बताया, ‘हमने देखा कि उनमें से तीन लोग जिंदा थे. पुलिस निरीक्षक के आने पर भी हमने उन्हें स्थानांतरित करने के लिए कंबल और अन्य उपलब्ध सामग्री का उपयोग किया. हम उन्हें वहां से स्थानांतरित करने की कोशिश में लगे हुए थे. तब मैंने दूसरे व्यक्ति से कहा कि हम बचावकर्ता यहां पहुंच गये हैं और आप शांत हो जाएं, तभी उनमें से एक ने मुझसे थोड़ा पानी देने के लिए कहा.’
#bipinrawat #cdsbipinrawat #hindinews #kunoor #helicoptercrash

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।