झारखण्ड में कोरोना के कारण पाबंदियों का दौर शुरू जानिए,आंशिक लॉक डाउन में क्या क्या होगा.
रांची झारखण्ड – कोरोना संक्रमण कोनियंत्रित करने के प्रयास में हेमंत सोरेन सरकार ने अहम् फैसला लिया जिसमे सभी स्टेडियम, पार्क, जिम, स्वीमिंग पूल, पर्यटन स्थल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। शैक्षणिक संस्थान भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे, हालांकि 50% क्षमता के साथ आधिकारिक कार्य की अनुमति होगी.आवश्यक सेवाओं को छूट देने की अनुमति दी गई है. राज्य के सभी धार्मिक स्थल खुले रहेंगे
Ranchi | All stadiums, parks, gyms, swimming pools, tourist destinations will remain closed till further order. Educational institutions will also remain shut till further orders, however official work will be allowed with 50% capacity: Jharkhand Health Minister Banna Gupta pic.twitter.com/AkSsMUflUO
— ANI (@ANI) January 3, 2022
शादी श्राद्ध में 100 लोगो की अनुमति दी गई है.राज्य की सभी दुकाने रात्रि 8 बजे बंद होगी.मेडिकल स्टोर, बार और रेस्टोरेंट पहले की तरह ही 11 बजे रात तक खुले रहेंगे। मॉल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल अपनी क्षमता के आधे पर काम करेंगे या अधिकतम 100 लोगों को शामिल किया जा सकेगा।

झारखंड पुलिस मुख्यालय के बाद अब झारखंड सचिव सचिवालय में भी कोरोना दस्तक दे चुका है। ग्रामीण विकास विभाग के 4 कर्मचारी सोमवार को संक्रमित पाए गए हैं।
राज्य में 1057 नए संक्रमित मिले हैं। सबसे ज्यादा 413 केस रांची में आए।रांची में संक्रमित होने वालों में रिम्स के 5 सीनियर डॉक्टर, MBBS फस्ट ईयर के 40 छात्र और BSC नर्सिंग की 12 छात्राएं शामिल हैं।
#jharkhandnews #jharkhand #coronavirus