Patna 2 October : Jr. National Targetball Championship सब जूनियर नेशनल टारगेटवॉल प्रतियोगिता के पहले मैच में बिहार टीम विजयी।
National Targetball Championship
2 से 6 अक्टूबर को शिरडी महाराष्ट्र में आयोजित नवी सब जूनियर नेशनल टारगेटवॉल प्रतियोगिता के पहले मैच में बिहार टीम ने राजस्थान टीम को 8–5 से हराकर विजयी आगाज किया। बिहार टारगेटबॉल संघ के महासचिव दिलमोहन झा ने बताया की बिहार का अगला मैच केरल से होगा।
National Wrestling धैर्य सिंघानिया राष्ट्रीय कुश्ती के लिए https://t.co/pUTqpr676p #Muzaffarpur #goltoo #wrestling
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 1, 2023
जीत पर बालक टीम के कोच शशांक कुमार महिला टीम कोच रागनी ठाकुर एवम मैनेजर विशाखा ने हर्ष व्यक्त की।
#targetball #Bihar #nationaltargetball

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।