Muzaffarpur 10 July : LS College के पीजी चतुर्थ सेमेस्टर के जंतु विज्ञान विभाग के छात्रों ने कैंसर पर अपने प्रोजेक्ट कार्य के लिए होमी भाभा कैंसर रिसर्च सेंटर का शैक्षणिक दौरा किया। इस यात्रा का उद्देश्य शोध हेतु डेटा संग्रह और कैंसर उपचार की नवीनतम जानकारी प्राप्त करना था।
LS College के जंतु विज्ञान शैक्षणिक दौरा
LS College के पीजी चतुर्थ सेमेस्टर के जंतु विज्ञान विभाग के छात्रों ने अपने अंतिम सेमेस्टर के प्रोजेक्ट के लिए परामर्श और डेटा संग्रह के लिए मेडिकल कॉलेज स्थित होमी भाभा कैंसर रिसर्च सेंटर का दौरा किया। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य कैंसर अनुसंधान और उपचार से संबंधित नवीनतम जानकारी प्राप्त करना और अपने शोध निष्कर्षों के लिए डेटा एकत्र करना आवश्यक था।

लंगट सिंह कॉलेज के प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने होमी भाभा रिसर्च केंद्र का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह छात्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अनुभव है। होमी भाभा कैंसर रिसर्च सेंटर जैसे प्रतिष्ठित संस्थान का दौरा करने से उन्हें वास्तविक दुनिया के अनुसंधान और नवीनतम जानकारी से रूबरू होने का अवसर मिलता है। उन्होंने आगे कहा कि कॉलेज अपने विद्यार्थियों को पूर्ण शिक्षा एवं व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने के लिए सदैव प्रयत्नशील है।

छात्रों की यह यात्रा लंगट सिंह कॉलेज और होमी भाभा कैंसर अनुसंधान केंद्र के बीच शैक्षिक सहयोग को बढ़ावा देने और भविष्य में ऐसे और संयुक्त प्रयास के लिए अवसर प्रदान करेगी। प्रो राय ने कहा कि कॉलेज होमी भाभा कैंसर रिसर्च केन्द्र के सहयोग से समय समय पर कैंसर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता है।
इस अवसर पर होमी भाभा कैंसर रिसर्च सेंटर के निदेशक डॉ. रविकांत ने कहा, हमें खुशी है कि LS College के छात्र हमारे केंद्र में शैक्षणिक रिसर्च के लिए आए हैं। कैंसर एक जटिल बीमारी है और इससे लड़ने में अनुसंधान की महत्वपूर्ण भूमिका है। हमारा केंद्र कैंसर के इलाज और अनुसंधान के लिए उपलब्ध है और हम छात्रों रिसर्च में हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए तैयार हैं।
Bihar University नवगठित कर्मचारी कार्यकारिणी कुलपति से भेंट https://t.co/HiNtsrCpPw #Muzaffarpur @DineshCRai pic.twitter.com/FUWtUhT5eC
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 10, 2025
छात्रों के साथ गए जूलॉजी विभाग के डॉ बिपिन कुमार ने बताया कि छात्रों ने केंद्र के विभिन्न स्थानों का दौरा किया, तथा अपने प्रोजेक्ट के लिए डाटा संग्रहण के साथ ही यहां के अत्याधुनिक लैब से परिचित हुए। मौके पर डॉ निधि, डॉ सरिता, डॉ नवीन कुमार, डॉ बिपिन कुमार, दीपक गुप्ता, रंजन झा, शालू सोनी, पूजा, श्रेया, शर्मिष्ठा, मो शाहिद, जैनब खातून, हिमांशु आदि मौजूद रहे।
You may also like to read…