Muzaffarpur 21 August : LS College, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और सेबी के संयुक्त तत्वावधान में कॉलेज में वित्तीय साक्षरता एवं कैरियर प्लानिंग विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया।
LS College Webinar
प्राचार्या प्रो. कनुप्रिया ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि उचित आर्थिक प्रबंधन के माध्यम से व्यवस्थित और योजनाबद्ध तरीके से जीवन के वित्तीय लक्ष्यों को पूरा किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए वित्तीय मुद्दों का ज्ञान उन्हें बेहतर वर्तमान और भविष्य की योजना बनाने के लिए प्रेरित करेगा। प्रो. कनुप्रिया ने कहा कि वित्तीय साक्षरता से व्यक्तिगत वित्तीय प्रबंधन, बजट और निवेश सहित विभिन्न वित्तीय कौशल को समझने और लागू करने की क्षमता विकसित होती है।

उन्होंने कहा कि सेबी ने पिछले कुछ वर्षों में विभिन्न प्लेटफार्म पर वित्तीय जागरूकता अभियान चलाकर सभी को शिक्षित किया है। ऐसे अभियान विशेष रूप से युवाओं और छात्रों के लिए और अधिक लाभकारी हैं, जिससे वे कम उम्र में ही सही वित्तीय निर्णय लेना सीख सकें।
RDS College में टीडीसी पार्ट थर्ड 2025 की परीक्षा की सुचारु व्यवस्था के लिए स्टाफ काउंसिल की बैठक https://t.co/WSmyqBb9VT #Muzaffarpur @DineshCRai pic.twitter.com/q9ympaoQZ9
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 20, 2025
मुख्य वक्ता सेबी के सारिका सारस्वत ने वित्तीय सेवाओं में उपलब्ध करियर संभावनाओं के बारे में विस्तार से बताया तथा प्रश्नोत्तर सत्र में छात्रों के वित्तीय प्रबंधन और करियर से जुड़े शंकाओं का निराकरण भी किया। वेबिनार में प्रो सुरेंद्र राय, डॉ राजेश अनुपम, डॉ नवीन कुमार, डॉ शमशीर अली सहित अन्य की भी सहभागिता रही।