Muzaffarpur 12 September : MP Sinha Science College एम.पी. सिन्हा साइंस कॉलेज, मुजफ्फरपुर के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. मु. एजाज़ अनवर की नवीन पुस्तक “Agricultural Economics” (NEP-2020 पर आधारित, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं शोधार्थियों के लिए उपयोगी) का विमोचन 9 सितम्बर 2025 को आयोजित करियर काउंसलिंग व्याख्यान कार्यक्रम के दौरान सम्पन्न हुआ।
MP Sinha Science College डॉ० एजाज़ अनवर की पुस्तक



MP Sinha Science College एम.पी. सिन्हा साइंस कॉलेज, मुजफ्फरपुर के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डॉ. मु. एजाज़ अनवर की नवीन पुस्तक “Agricultural Economics” (NEP-2020 पर आधारित, स्नातक, स्नातकोत्तर एवं शोधार्थियों के लिए उपयोगी) का विमोचन 9 सितम्बर 2025 को आयोजित करियर काउंसलिंग व्याख्यान कार्यक्रम के दौरान सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर बिहार विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों से आए प्रतिष्ठित अर्थशास्त्र विद्वानों ने पुस्तक का विमोचन किया।
MP Sinha Science College के डॉ. मु. एजाज अनवर को आईसीएआर द्वारा “सहयोगी वैज्ञानिक (एसोसिएट टेक्नोलॉजी डेवलपर)” अवॉर्ड से सम्मान https://t.co/78QnCkOjCS #Muzaffarpur pic.twitter.com/c6WtqtzQ6k
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) September 6, 2025
इनमें कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ. सैयद अबुज़र कमालुद्दीन (पूर्व उपाध्यक्ष, BIEC, बिहार सरकार), डॉ. राजीव कुमार (प्राचार्य, एम.पी. सिन्हा साइंस कॉलेज, मुजफ्फरपुर), डॉ. आर.के. चौधरी (डीन, फैकल्टी ऑफ सोशल साइंसेज़, बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर) तथा डॉ. राकेश कुमार सिंह (प्राचार्य, एम.एस.के.बी. कॉलेज, मुजफ्फरपुर) विशेष रूप से सम्मिलित रहे। यह आयोजन एम.पी. सिन्हा साइंस कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग एवं ट्रेनिंग-एंड-प्लेसमेंट सेल (TPC) के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ।

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।