70 लोगों की जान ऊपर अटकी थी जब बिना इंजन कवर के टेक ऑफ किया Mumbai-Bhuj Alliance Air Flight
आज सुबह टेक-ऑफ के दौरान इंजन कालिंग (Engine Cowling) का एक हिस्सा गिर जाने के बाद एलायंस एयर का एक एटीआर विमान मुंबई से भुज में सुरक्षित उतर गया। फ्लाइट ने मुंबई से उड़ान भरी थी। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने जांच शुरू कर दी है।

इस विमान पर 70 लोग सवार थे.इंजन का ढक्कन बाद में हवाई अड्डे पर मिला.विमान के सुरक्षित पहुँचने के बाद DGCA ने जाँच के आदेश दे दिए. ATR विमान गुजरात के भुज में सुरक्षित उतर गया.मुंबई एटीसी ने हवाई अड्डे प्रशासन को सूचित किया कि उड़ान 91-625 (मुंबई-भुज) संचालित करने वाले एलयांस एयर एटीआर विमान ने बायीं इंजन पर बिना किसी ढक्कन के उड़ान भरी. उन्होंने कहा कि बाद में इंजीनियर्स की टीम मौके पर पहुंची और उन्हें रनवे पर इंजन का ढक्कन मिला.

#mumbaiairport #allianceair #hindinews

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।