Muzaffarpur Crime News : मुजफ्फरपुर टाउन थाना के एसएचओ और एएसआई निलंबित, प्रोफेसर को हाजत में बंद करना पड़ा महंगा

Advertisements

प्रोफेसर ने अपने साथ मारपीट और व्यवहार की लिखित शिकायत आईजी पंकज सिन्हा के पास की थी. आईजी पंकज सिन्हा ने आश्वासन दिया था कि जांच स्वयं करेंगे और इस पर कठोर कार्रवाई करेंगे.

Muzaffarpur 2 September : मुजफ्फरपुर टाउन थाना के एसएचओ और एएसआई निलंबित. अनधिकृत तरीके से एक प्रोफेसर को हाजत में बंद करना पड़ा महंगा . मुजफ्फरपुर के आईजी ने टाउन थाना के एक मामले में एसएचओ अनिल कुमार और एएसआई कुंदन ओझा को निलंबित कर दिया है. तिरहुत रेंज के आईजी पंकज सिन्हा ने खुद यह कार्रवाई की है. सिकंदरपुर के एक प्रोफेसर को बिना रिकॉर्ड एंट्री के टाउन थाना के हाजत में बंद कर रखा था एसएचओ और एएसआई ने. प्रोफेसर ने अपने साथ मारपीट और व्यवहार की लिखित शिकायत आईजी पंकज सिन्हा के पास की थी. आईजी पंकज सिन्हा ने आश्वासन दिया था कि जांच स्वयं करेंगे और इस पर कठोर कार्रवाई करेंगे. आईजी ने मामला सत्य पाया.

Symbolic Image

आईजी बुधवार की रात अचानक टाउन थाना पहुंचे और मामले को सत्य पाया. साथ ही सीसीटीवी में खराबी पाए जाने पर फटकार भी लगाई और इसे दुरुस्त करने का भी निर्देश दिया. सिकंदरपुर के प्रोफेसर मायाशंकर झा ने आईजी पंकज सिन्हा से लिखित शिकायत की थी. टाउन थाना उन्हें जबरदस्ती उठाकर ले गई, टाउन थाना की हाजत में बंद भी किया साथ ही मारपीट और दुर्व्यवहार भी किया. प्रथम दृष्टया में घटना को सत्य पाए जाने पर आईजी ने दोनों को निलंबित कर दिया.


मामला है सिकंदरपुर के बुजुर्ग श्रवण मोदी के शिकायत से शुरू हुआ. उन्होंने प्रोफेसर माया शंकर के खिलाफ शिकायत की थी कि उनके घर के सामने पार्किंग कर दी जाती है गाड़ी की जिससे मना करने पर दुर्व्यवहार भी किया जाता है. इसी शिकायत की जांच के लिए टाउन थाना पुलिस प्रोफ़ेसर माया शंकर के घर गई थी. अब पुलिस का कहना है कि पुलिस के साथ भी दुर्व्यवहार किया गया था पुलिस पूछताछ के लिए प्रोफेसर को थाना लेकर आई थी और फिर छोड़ दिया गया था. पर आईजी रेंज के आईजी पंकज सेना ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एएसआई और एसएचओ को निलंबित कर दिया है प्रथम दृष्टया में मामला सत्य पाया जाने पर दोनों को निलंबित कर दिया है.


पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार का यह पहला मामला नहीं है.अभी अभी ऍमऑयटी छात्रावास मेबिना अनुमति घुस गए थे.दूसरा मामला इमलीचट्टी बस स्टैंड में देखा गया था जब वर्दी का रौब और खौफ आम जनता ने झेला था.

#crime #muzaffarpurnews #crimenews

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top