Muzaffarpur 2 October : Muzaffarpur मे दो महान विभूतियों गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। कृतज्ञ राष्ट्र ने दो महान विभूतियों गाँधी और लाल बहादुर शास्त्री के जयंती अवसर पर जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने उनके प्रतिमा पर किया मल्यार्पण।

Muzaffarpur जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने दो अमर सपूतों के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि गांधी की योगदान को विस्मृति नहीं किया जा सकता उनका न सिर्फ राजनीति बल्कि समाज के सभी क्षेत्रों में उनका अप्रतिम योगदान रहा है. तत्कालीन दौर में उनके द्वारा दिए गए संदेश अंहिसा और स्वदेशी असहयोग निश्चित तौर पर प्रासंगिक है । उनके द्वारा दिए गए दर्शन , नारी उत्थान की बाते, स्वच्छता और उनके संदेश को संविधान के नीति निदेशक तत्व के रूप में अंगीकृत किया गया।
Langat Singh College Muzaffarpur https://t.co/Rabs1JX5t9
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 1, 2023
शास्त्री जी की देश के तत्कालीन परिस्थिति के अनुरूप सोच निश्चित रूप उनकी दूरदर्शिता को दर्शाता है। जय जवान जय किसान के नारा आज भी सटीक है। सभी क्षेत्रों में दोनों सशक्त हस्ताक्षर के रूप में हमारे बीच रहे। उनके नीतियों और संदेशों को अनुसरण कर उन्हे सच्ची श्रद्धांजलि दी सकती है।
इस अवसर पर एसपी अरविंद प्रताप ने भी उनके योगदान को स्मारित किया। मौके पर एडीएम आपदा पीजीआरओ जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।
#gandhijayanti #lalbahadurshastrijayanti #Muzaffarpur