रविवार की दुखद घटना के बाद आज सोमवार बड़े ख़ुशी का दिन है मुजफ्फरपुर के लिए क्योंकि मोतीपुर में देश के सबसे बड़े फूड पार्क के बाद जिले में सर्जिकल और फार्मा पार्क को मंजूरी मिल गई है।
इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल लिमिटेड (आईडीपीएल) की जमीन पर बेला औद्योगिक क्षेत्र में सर्जिकल व फार्मा पार्क खुलेगा। इसके लिए उद्योग विभाग से मंजूरी मिल गई है। पार्क के लिए बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार (बियाडा) ने केंद्रीय परिवार कल्याण व स्वास्थ्य मंत्रालय से जुड़े संस्थानों से संपर्क किया है। मंत्रालय व केंद्रीय संस्थाओं से मंजूरी के बाद बियाडा बेला औद्योगिक क्षेत्र स्थित आईडीपीएल परिसर में सर्जिकल व फार्मा पार्क खुल सकेगा।
क्या बनेंगे फार्मा सऔर सर्जिकल पार्क में
सर्जिकल व फार्मा पार्क में फैक्ट्रियां खुलने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। पार्क के लिए बियाडा ने आईडीपीएल की 25 एकड़ जमीन को रेखांकित किया है। इस पार्क में मास्क, पीपीई किट, ऑक्सीजन, ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर, सूई, कॉटन, ग्लव्स, टेस्ट किट, पैथलॉजी व सर्जरी के कार्य में उपयोग आने वाले सामान व दवाओं का उत्पादन होने की संभावना है। निजी कंपनियों द्वारा पार्क में फैक्ट्री खोली जायेगी। बियाडा की प्रोजेक्ट क्लीयरेंस कमेटी की अनुशंसा पर सर्जिकल व फार्मा पार्क में फैक्ट्री लगेगी। बियाडा के कार्यकारी निदेशक एसके सिन्हा ने बताया कि बेला औद्योगिक क्षेत्र में सर्जिकल व फार्मा पार्क स्थापित करने के लिए तैयारी चल रही है।
As published in Newspaper. pic.twitter.com/BSRr8itxHF
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) February 19, 2022
36 साल से बंद है आईडीपीएल
1977 में बेला में इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (आईडीपीएल) की स्थापना हुई थी।पूर्व केंद्रीय मंत्री स्थानीय सांसद रहे जार्ज फर्नांडिस की पहल पर इंडियन ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड (आईडीपीएल) खोली गई थी.
The account of his excellent work of one year in the development of Bihar was presented to us by Hon. @ShahnawazBJP ji. pic.twitter.com/Cgf22lY62Q
— Shandilya Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) February 17, 2022
1994 में इसका नाम बिहार ड्रग्स औद्योगिक केमिकल लिमिटेड रखा गया। शुरुआती दौर में नोसिन जैसी विटामिन बी-3 कंपोजीशन, एसिटिक एसिड और दवाओं के लिए कच्ची सामग्री तैयार होती थी। कई नामी दवा कंपनियां यहां से कच्चा माल खरीदती थीं। अप्रैल 1996 में आईडीपीएल बंद हो गया। यहां पर सात साल से एसएसबी का कैंप चल रहा है।
भारत का सबसे बड़ा फूड पार्क बन रहा मुजफ्फरपुर की मोतीपुर में
मुजफ्फरपुर के मोतीपुर ब्लॉक में केंद्र सरकार की तरफ से एक मेगा फूड पार्क को मंजूरी पहले ही मिल चुकी है। इस बड़ी सौगात का ऐलान उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने स्नेह मिलन एवं उद्योग संवाद कार्यक्रम में किया। मंत्री ने कहा कि बिहार के मुजफ्फरपुर में देश का सबसे बड़ा फूड पार्क बनेगा।
It is my pleasure to share with you all that MOFPI, Govt. of India
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) April 5, 2021
has approved setting up of a Mega food Park in Motipur Block of
Muzaffarpur district in Bihar. @narendramodi @nstomar @NitishKumar pic.twitter.com/itT0o3sUD2
गुरुवार को उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन के कार्यकाल का एक साल पूरा हो गया। उन्होंने इस अवसर पर स्नेह मिलन एवं उद्योग संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने बताया कि एक साल पहले PM नरेंद्र मोदी ने उन्हें बुलाया। पीएम मोदी ने कहा कि “जाओ शाहनवाज बिहार जाओ, वहां उद्योग लगाओ।
#foodparkmotipur #pharmaparkmuzaffarpur #shanawajhussain #idpl