Muzaffarpur 2 January: रांची विश्वविद्यालय में आयोजित इंडियन इकोनामिक एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन में एलएस कॉलेज अर्थशास्त्र विभाग के अतिथि प्राध्यापक डॉ प्रदीप कुमार को शोध कार्य में उपलब्धि के लिए “प्रो. ब्रह्मानंद एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड”से नवाजा गया है।

B.R.A. Bihar University महिला बैडमिंटन की टीम पहली बार All India Inter Zonal University, Khelo India University Games क्वालीफाई कर इतिहास बनाया – GoltooNews https://t.co/aqsIxys3Yq #badminton #Muzaffarpur pic.twitter.com/aKtcU44gPP
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) December 31, 2022
डॉ प्रदीप को यह पुरस्कार शोध कार्य एवं लेखन कार्य में विशेष उपलब्धि के लिए दिया गया। उनके इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ ओपी राय, प्रो. जफर अहमद सुल्तान, डॉ आलोक कुमार, डॉ अंजना कुमारी, डॉ गुंजन कुमार, डॉ इम्तियाज, डॉ नवीन कुमार, अतिथि प्राध्यापक संघ के अध्यक्ष डॉ ललित किशोर, डॉ राघव कुमार, डॉ बिरजू कुमार सिंह, डॉ रंजीत कुमार, डॉ अफरोज आदि ने बधाई दी है।
#academicexcellence #award #ranchiuniversity #Muzaffarpur