Randhir Verma & Kamal Prasad Memorial Football Tournament 2nd Day Report

Advertisements

Muzaffarpur 12 July : आज दिनांक 12 जुलाई 2025 को स्थानीय खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में तृतीय शहीद रणधीर वर्मा एवं स्वर्गीय कमल किशोर प्रसाद मेमोरियल Football Tournament का द्वितीय सेमी फाइनल मैच में स्वर्गीय सुरेश अचल सुपर शाकर फुटबॉल क्लब ने यंग बॉयज फुटबॉल क्लब को एक के मुकाबले दो गोलों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया।

Randhir Verma & Kamal Prasad Memorial Football Tournament

आज दिनांक 12 जुलाई 20 25 को स्थानीय खुदीराम बोस फुटबॉल मैदान में तृतीय शहीद रणधीर प्रसाद वर्मा एवं स्वर्गीय कमल किशोर प्रसाद मेमोरियल Football Tournament का दूसरा सेमीफाइनल मैच स्वर्गीय सुरेश अचल सुपर शाकर फुटबॉल क्लब एवं यंग बॉयज फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया आज के मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में मुजफ्फरपुर जिला फुटबाल संघ के, मुख्य संरक्षक पंकज कुमार निदेशक जीडी मदर स्कूल, कृष्ण कुमार सिन्हा चित्रांश खेल एवं सांस्कृतिक मंच रामबाबू चौधरी वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी ने अजीत कुमार गौर पूर्व एथलेटिक्स खिलाड़ी ,हरनाम सिंह, सिकंदर आजम, सुनील कुमार सिंह कार्यकारी सचिव मुजफ्फरपुर फुटबॉल संघ नित्यानंद प्रसाद, रमेश कुमार गुप्ता ,मोहम्मद कासिम, कन्हाई प्रसाद ,महेंद्र कुमार खेल पदाधिकारी एलएस कॉलेज मुजफ्फरपुर , राजीव कुमार सिन्हा पंकज कुमार सिंह गुड्डू चंद्रशेखर कुमार चंदू जी , राजेंद्र प्रसाद कृष्ण कुमार श्रीवास्तव बृजेंद्र चौधरी ,शम्मी गुरु, श्यामबाबू प्रसाद राजकुमार एवं अन्य की उपस्थिति में दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया.

Football Tournament

खेल के शुरुआत दोनों ही टीम में काफी तेज खेल का प्रदर्शन किया लेकिन यंग बॉयज फुटबॉल क्लब के जर्सी नंबर 12 अनुराग कुमार के द्वारा खेल के 23 में मिनट में गोल कर अपनी टीम को एक शून्य से आगे कर दिए इसके तुरंत बाद सुरेश अचल टीम को पेनल्टी शॉर्ट मिला लेकिन यंग बॉयज के गोलकीपर अहमर इस्लाम मैं शानदार बचाव कर पेनल्टी को रोक दिया इसके बाद भी सुरेश सचल टीम के द्वारा गोल पर कई मुभ बनाए गए लेकिन सभी को गोलकी ने शानदार खेल से बचाव कर लिया। मध्यांतर तक दोनों ही टीमें संघर्षपूर्ण खेल का प्रदर्शन किया मध्यांतर तक यंग बॉयज फुटबॉल क्लब सुरेश अचल फुटबॉल क्लब से एक गोल से आगे थी।

मध्यांतर के पश्चात खेल के 50 मिनट में सुरेश अचल फुटबॉल क्लब को पुनः यंग बॉयज फुटबॉल क्लब के विरुद्ध एक पेनाल्टी मिला जिसे सुरेश अचल फुटबॉल टीम के जर्सी नंबर 10 मोहम्मद सोहेल ने अपनी टीम के लिए गोल कर स्कोर एक एक से बराबरी कर दिया खेल के 68 मिनट में जर्सी नंबर 10 मोहम्मद सोहेल में अपनी टीम के लिए दूसरा गोल कर दो एक की बढ़त कर दिए खेल के समाप्ति पर सुरेश अचल सुपर शाकर फुटबॉल क्लब ने यंग बॉयज फुटबॉल क्लब को एक के मुकाबले दो गोलों से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया जो दिनांक 13 जुलाई 2025 को संध्या साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा।

आज के खेल में बेस्ट ऑफ 22 का पुरस्कार यंग बॉयज फुटबॉल क्लब के जर्सी नंबर 1 अहमर इस्लाम गोलकीपर को दिया गया। बैरिया फुटबॉल क्लब के सचिव राकेश कुमार पासवान के द्वारा खेल में सर्वश्रेष्ठ गोल करने के लिए स्वर्गीय सुरेश अचल सुपर सोकर फुटबॉल क्लब के जर्सी नंबर 10 मोहम्मद रेहान को प्रतीक चिन्ह एवं जर्सी दे कर सम्मानित किया गया.

खेल के दौरान आयोजन समिति के द्वारा मुख्य अतिथि श्री रामबाबू चौधरी कृष्ण कुमार सिंह राजीव कुमार सिंह पंकज कुमार सिंह उर्फ गुड्डू अजीत कुमार गौड़ को पुष्प गुच्छ एवं स्मृति चिन्ह के रूप में मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
पूरे खेल के दौरान फिजियोथैरेपिस्ट डॉक्टर के रूप में डॉक्टर शाहरुख फिरोज के द्वारा अपनी सेवा दी गई.

अलीमुद्दीन मुख्य निर्णायक इरशाद मलिक सहायक निर्णायक आमोद कुमार सहायक निर्णायक समीम उल हक चतुर्थ निर्णायक के रूप में प्रति नियुक्त थे।
टूर्नामेंट सचिव श्री सुधीर कुमार सिंह के द्वारा बताया गया कि कल दिनांक 13जुलाई 2025 को फाइनल मैच स्वर्गीय सुरेश अचल सुपर सोकर फुटबॉल क्लब एवं बैरिया फुटबॉल क्लब के बीच संध्या 03.30 बजे से खेला जाएगा।

You may also like to read…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top