Muzaffarpur 30 April : RDS College रामदयालु सिंह महाविद्यालय में आज ‘ कल्चरल फेस्ट’ के अंतिम दिन मुख्य अतिथि विधान पार्षद प्रो संजय कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला कला और संस्कृति पदाधिकारी सुष्मिता झा उपस्थित रहीं। 11.30 में दीप प्रज्ज्वलन हुआ और स्वागत गान के बाद रामदयालु सिंह महाविद्यालय की सांस्कृतिक इकाई के संयोजक डॉ नीरज कुमार मिश्र ने स्वागत भाषण किया।
RDS College में ‘कल्चरल फेस्ट’ का भव्य समापन


सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसा कार्यक्रम विश्वविद्यालय स्तर पर पहली बार देखने को मिल रहा है। जिस तरह से विभिन्न विधाओं को उनकी बारीकियों के साथ प्रस्तुत किया वह अभूतपूर्व है। जिला कला और संस्कृति पदाधिकारी सुष्मिता झा ने कहा कि बच्चों में कितनी प्रतिभा है और उसे किस प्रकार निखारा गया है इसकी गवाही विभिन्न विधाओं में उनकी शानदार प्रस्तुति दे रही है।


“तू जिंदा है तो जिंदगी की जीत में यकीन कर”



कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या डॉ अनिता सिंह ने विरासत की टीम के सभी सदस्यों के परिश्रम की सराहना करते हुए कहा कि टीम वर्क के बिना यह संभव नहीं था। उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम छात्रों के समग्र विकास में सहायक होते हैं। कल्चरल फेस्ट के अंतिम दिन आज नाटक, ग्रुप डांस, सोलो डांस, सॉन्ग , काव्य पाठ, स्पीच , रैंप वॉक और प्रगतिशील गीत प्रस्तुत किए गए।







RDS College की 'विरासत' द्वारा सांस्कृतिक उत्सव की शुरुआत https://t.co/tO2b7Hxd2Q #Muzaffarpur @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/7iyIaQZW5u
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) April 29, 2025


कार्यक्रम के अंत में विरासत के द्वारा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिया गया।






कार्यक्रम का संचालन डॉ सारिका चौरसिया ने किया। इस अवसर पर सीनेटर प्रो संजय कुमार सुमन, सिंडिकेट सदस्य प्रो रमेश प्रसाद गुप्ता, प्रो रामकुमार सिंह, प्रो रंजना सिंह, डॉ सौरभ राज, डॉ तूलिका सिंह, डॉ राजेश कुमार, डॉ रजनीकांत पांडे, प्रो निजामुद्दीन रजवी, डॉ हसन राजा, डॉ मंजरी, डॉ आयशा जमाल, डॉ देवेंद्र प्रताप तिवारी, डॉ मनोज कुमार सिंह,डॉ राकेश कुमार सिंह,प्रो आर एन ओझा, डॉ राजीव कुमार, डॉ ललित किशोर, डॉ मीनू, डॉ आरती, डॉ अमोद सिंह आदि उपस्थित थे।