3 मैच सीरीज T 20 सदभावना क्रिकेट कप का पहला मैच, सम्राट एकादश की शानदार जीत

Advertisements

Muzaffarpur 11 September : 3 मैच सीरीज T 20 सदभावना क्रिकेट कप का पहला मैच, सम्राट एकादश की 54 रन से शानदार जीत हासिल की। आज रविवार को L.S. COLLEGE CRICKET ग्राउंड मुजफ्फरपुर में खेले गये मैच जो टीम सम्राट एकादश मुजफ्फरपुर बनाम टीम डीएवी एकादश मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया. सम्राट एकादश ने डीएवी एकादश पर 54 रन से शानदार जीत दर्ज किया। हर क्षेत्र में टीम सम्राट एकादश का शानदार प्रदर्शन रहा ।

3 मैच सीरीज T 20 सदभावना क्रिकेट कप का पहला मैच Samrat XI Team


सम्राट एकादश के कप्तान समीर सम्राट एवं डिएवी एकादश के कप्तान ने टौंस किया । सम्राट एकादश ने टौस जीत कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

DAV XI Team


सम्राट एकादश ने पहले बल्लेबाजी करते हुये 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 140 रनों का स्कोर बनाया । सम्राट एकादश की और से सौरभ ने 30 रन , विवेक ने 29, चंदन ने 28 रन ,मोहित ने 23 रन, प्रकाश ने 7 रन ,अभय ने 4 रन ,शेताभ खान ने 3 रन एवं विकास ने 3 रन का योगदान दिया ।


डिएवी एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुये रंजन ने 2 विकेट; निरंजन ने 1 ,मुजासी ने 2 विकेट , आतिफ ने 1 विकेट लिया । जबाब में डिएवी एकादश की टीम ने 18 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 86 रन ही बना पाई । फलस्वरूप सम्राट एकादश ने डिएवी एकादश पर 54 रन से शानदार जीत दर्ज किया ।

3 मैच सीरीज T 20 सदभावना क्रिकेट कप का पहला मैच

डिएवी एकादश एकादश की ओर से बल्लेबाजी करते हुये मुजासी ने 33 रन, प्रेम ने 5 रन; राजवीर ने 6, आदित्य ने 7 , अमन ने 4 रन , प्रवेश ने 3 रनों का योगदान दिया। । सम्राट एकादश की ओर से गेंदबाजी करते हुये समीर सम्राट ने 1 विकेट, विवेक ने 2 विकेट, विकाश ने 2 विकेट , प्रकाश ने 1, आकाश ने 1 विकेट लिया । सम्राट एकादश के हरफनमौला शानदार खिलाड़ी विवेक को बल्ले एवं गेंद से शानदार प्रदर्शन हेतु मैन औफ द मैच दिया गया ।

मैन ऑफ द मैच विवेक
बेस्ट बैट्समैन मुजासी
बेस्ट बौलर विकास
बेस्ट क्षेत्ररक्षक अभय कुमार
बेस्ट विकेट कीपर आदित्या को दिया गया ।

#cricketnews #samratXI #davXI #Muzaffarpur

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top