Shyam Nandan Sahay College में श्रद्धा के साथ मनाई गई स्व. के.एन. सहाय की 26वीं पुण्यतिथि

Advertisements

Muzaffarpur 14 July : श्यामनंदन सहाय महाविद्यालय, मुजफ्फरपुर में संस्थापक स्व. के.एन. सहाय की 26वीं पुण्यतिथि भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित कर मनाई गई। प्राचार्य डॉ. सुबोध कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में माल्यार्पण एवं स्मृति सभा का आयोजन हुआ।

Shyam Nandan Sahay College Muzaffarpur

Shyam Nandan Sahay College में सोमवार को संस्थापक स्वर्गीय के.एन. सहाय की 26वीं पुण्यतिथि श्रद्धा व सम्मान के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुबोध कुमार सिन्हा ने की। उन्होंने स्व. सहाय के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया और उनके महान योगदान को याद करते हुए कहा कि वे न केवल महाविद्यालय के संस्थापक थे, बल्कि एक कुशल समाजसेवी और महान व्यक्तित्व के धनी भी थे।

Shyam Nandan Sahay College में श्रद्धा के साथ मनाई गई स्व. के.एन. सहाय की 26वीं पुण्यतिथि

डॉ. सिन्हा ने अपने उद्बोधन में स्व. सहाय के शिक्षा क्षेत्र में योगदान को प्रेरणास्रोत बताया। कार्यक्रम में उपस्थित दैनिय प्रभारी डी.के. सिंह, पूर्व शिक्षक प्रतिनिधि डॉ. हरिनाम दास, पाण्डेय प्रकाश, शहवाज आलम, नीतीश कुमार, अजय कुमार, सन्नी कुमार सहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारीगणों ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर सभी ने स्व. सहाय के पदचिह्नों पर चलने एवं उनके द्वारा स्थापित मूल्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन मौन श्रद्धांजलि के साथ किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top