Muzaffarpur 20 August : SKJ Law College मुज. में दिनांक 20-08-2025 को राजीव गाँधी की जन्म जयंती के अवसर पर महाविद्यालय के एन. एस. एस. इकाई तथा सामाजिक एवं सांस्कृतिक शेल के तत्वाधान में सद्भावना दिवस मनाया गया I
SKJ Law College राजीव गाँधी की जन्म जयंती
इस अवसर पर स्व. राजीव गाँधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित किया गया l इसके उपरांत एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ I जिसका आरम्भ दीप प्रज्वलन से हुआ, जिसमे महाविद्यालय के निदेशक श्री जयंत कुमार, प्राचार्य डॉ के. के. एन. तिवारी,उप प्राचार्य प्रो. बी. एम. आज़ाद, प्रशासक प्रो. रत्नेश कुमार, एन. एस. एस. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. एस. पी. चौधरी, सामाजिक एवं सांस्कृतिक शेल के समन्वयक प्रो. बी. एम. दीक्षित, प्रो. पंकज कुमार, प्रो. आशुतोष कुमार इत्यादि उपस्थित थे I

इस कार्यक्रम में निदेशक श्री जयंत कुमार उदघाटन भाषण करते हुए राजीव गांधी की जीवनी एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला I प्राचार्य डॉ के. के. एन. तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा की स्व. राजीव गाँधी ने सामजिक सद्भाव एवं निर्धन लोगो के उत्थान के लिए जीवन प्रयन्त कार्य किये I उपप्राचार्य प्रो. बी. एम. आज़ाद ने कहा कि स्व. राजीव गाँधी ने सामाजिक एकता, सद्भाव और गरीबो क़ी उत्थान हेतु निरंतर प्रयास किया I एन. एस. एस. कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. एस. पी. चौधरी ने कहा कि राजीव गाँधी ने अपने शासन काल में सामाजिक सद्भाव को मजबूती प्रदान करते हुए, सभी धर्मो को एक समान दृष्टि रखते हुए आर्थिक समानता लाने हेतु जीवन पर्यंत कार्य किये.

इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे जिसमे प्रो. मधु कुमारी, डॉ. सत्यव्रत, प्रो. बृजेश कुशवाहा, प्रो. ए. के. सिंह, प्रो. शक्ति कुमार, प्रो. सौम्या साक्षी, श्री उज्जवल कुमार, एवं श्री प्रेमभूषण कुमार इत्यादि प्रमुख थे I
RDS College में टीडीसी पार्ट थर्ड 2025 की परीक्षा की सुचारु व्यवस्था के लिए स्टाफ काउंसिल की बैठक https://t.co/WSmyqBb9VT #Muzaffarpur @DineshCRai pic.twitter.com/q9ympaoQZ9
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) August 20, 2025
इस संगोष्ठी का संचालन प्रो. रत्नेश कुमार तथा धन्यवाद भाषण करते हुए प्रो. बी. एम. दीक्षित ने कहा कि इस सद्भावना दिवस मनाने का उदेश्य सामाजिक एकता बनाने हेतु युवाओ को प्रेरित करना हैI