Mathura 15 October : सीनियर नेशनल टारगेट बॉल चैंपियनशिप में बिहार पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर गई है.


14 से 18 अक्टूबर को मथुरा उत्तर प्रदेश में आयोजित 9 वीं सीनियर नेशनल टारगेट बॉल चैंपियनशिप में बिहार पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई। टारगेटबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के कार्यकारी अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया की पहले मुकाबले में बिहार को यूपी ने 15–11 से हराया, दूसरे मुकाबले में बिहार ने कर्नाटका को 12–04 से हराया तीसरे मुकाबले में बिहार ने महाराष्ट्र को 17–02 से हराया, चौथे मुकाबले में बिहार ने तेलंगाना को 16–5 से हराया। बिहार टीम मैनेजर तरुण झा एवं कुछ गौरव कुमार ने जानकारी देते हुए हर्ष व्यक्त की।
DAV Cluster Cricket Tournament 2nd Day Excitements – GoltooNews https://t.co/TjuK22eleL #cricket #Muzaffarpur
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) October 15, 2022
वहीं बालिका वर्ग में बिहार ने अपने पहले मैच में तेलंगाना को 5-1 से हराया। टारगेटबाल एसोसिएशन ऑफ बिहार के महासचिव दिलमोहन झा ने बताया की बालिका वर्ग में दूसरा मैच पंजाब से खेला जाएगा।
#targetball #Bihartargetball #nationaltargetball

Goltoo Singh Rajesh – डिजिटल पत्रकार
गोल्टू सिंह राजेश पिछले पाँच वर्षों से डिजिटल माध्यम में सक्रिय पत्रकार हैं। उन्होंने अपने पत्रकारिता करियर की शुरुआत अपनी स्वयं की वेबसाइट पर समाचार प्रकाशित कर की। वर्तमान में वे डिजिटल पत्रकारिता के माध्यम से विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और खेल-कूद से जुड़ी खबरों पर विशेष ध्यान देते हैं। मुज़फ़्फरपुर और आसपास के क्षेत्रों से संबंधित स्थानीय समाचारों को वे नियमित रूप से अपनी वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा करते रहते हैं, तथा देश-विदेश की ब्रेकिंग और प्रमुख समाचारों को भी प्रकाशित करते हैं।