National Basketball Championship मुजफ्फरपुर की सुदिप्ती जूनियर राष्ट्रीय बास्केटबॉल चैंपियनशिप के लिए चयनित

Advertisements

Muzaffarpur 3 August : National Basketball Championship पॉन्डिचेरी में आयोजित दिनांक 03 अगस्त से 09 अगस्त 2023 तक 48th National Sub-Jr Basketball Championship में मुजफ्फरपुर की सुदिप्ती का चयन बिहार टीम में किया गया।

National Basketball Championship

ज्ञातव्य हो कि दिनांक 16 जुलाई 2023 को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, पटना में बिहार सब-जूनियर बालक एवं बालिका टीम के लिए चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर 15 बालक एवं 15 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया गया। चयनित खिलाड़ियों का शिविर दिनांक 18 जुलाई से 30 जुलाई तक पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में लगाया गया। जिसमे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर 12 बालक एवं 12 बालिका का चयन किया गया। जिसमें मुजफ्फरपुर जिले से सुदिप्ती का चयन हुआ।

National Basketball Championship
National Basketball Championship

सुदिप्ती जिले के स्थानीय जी०डी० मदर इंटरनेशनल स्कूल में आठवीं कक्षा की छात्रा है। पिता – बिपिन बिहारी वायु सेना से सेवानिवृत्त है, वर्तमान में उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, सुपौल में कार्यरत है। माता – नीतू देवी गृहणी है।

इस उपलब्धि पर कोच रणप्रताप जयसवाल ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि इस खिलाड़ी में और अच्छा करने की क्षमता है, आशा है की यह निश्चित रूप से बिहार का नाम रौशन करेगी।

इस उपलब्धि पर मुजफ्फरपुर के बास्केटबॉल खिलाड़ियों में खुशी की लहर है। जिला बास्केटबॉल संघ के अध्यक्ष आमोद कुमार दत्ता, संघ के सचिव अखिलेश कुमार मणि, जी०डी० मदर इंटरनेशनल स्कूल के निदेशक पंकज कुमार, प्राचार्या नीलम सिंह ने हर्ष जताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

#basketball #muzaffarpur #nationalbasketball

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top