Trekker Babu who fell into a hill cleft in Kerala’s Palakkal, rescued by Army Team

Advertisements
केरल के पलक्कल में 45 घंटो से पहाड़ो के बीच फंसे बाबू को NDRF की टीम ने भारतीय नौसेना के हेलीकाप्टर और कोस्ट गार्ड की मदद से बचा लिया गया.चट्टानों पर चढ़ने के दौरान फंस गए थे बाबू.लगभग दो दिनों तक फंसे रहने के बाद NDRF और नौसेना के संयुक्त प्रयास से बचा लिया गया.

संयुक्त अभियान दल में सेना की 2 इकाइयाँ, वायु सेना के जवान और NDRF के 20 अधिकारी शामिल थे। जिला प्रशासन ने एयरलिफ्ट करने के लिए भारतीय नौसेना और भारतीय तटरक्षक बल के हेलीकॉप्टरों की मदद मांगी, लेकिन चट्टान के कारण नहीं हो सका। अंत में भारतीय सेना और एनडीआरएफ की मदद लेने का सहारा लिया.

#ndrf #kerala #indiannavy #coastguard

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *