World Cycling Day ‘संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने लिया भाग

Advertisements

Muzaffarpur 1 June : World Cycling Day विश्व साइक्लिंग दिवस पर ‘संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम का आयोजन, बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने लिया भाग, तिरंगा रैली में दिखा देशभक्ति और फिटनेस का अद्भुत संगम।

World Cycling Day

World Cycling Day विश्व साइक्लिंग दिवस के अवसर पर रविवार को शहर में ‘तिरंगा रैली – संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। फिट इंडिया मूवमेंट और भारतीय खेल प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस रैली की शुरुआत स्थानीय एल एस कॉलेज गेट से हुई, जो कलमबाग चौक से विश्वविद्यालय के पीछे से होते हुए पुनः कॉलेज गेट पर समाप्त हुई। करीब 3 किलोमीटर लंबी इस साइकिल रैली में बच्चों, युवाओं, महिलाओं और बुजुर्गों सहित 50 से अधिक लोगों ने जोश और उत्साह के साथ भाग लिया।

World Cycling Day

इस कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल स्वास्थ्य और फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाना था, बल्कि भारतीय सशस्त्र बलों को श्रद्धांजलि अर्पित करना भी था। आयोजन में पेफी बिहार चैप्टर, जिला योगासन संघ, जिला कुश्ती संघ, राज्य बौना खेल संघ और अरुणादित्य ट्रस्ट का विशेष योगदान रहा।

World Cycling Day

कार्यक्रम में मौजूद पेफी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव कुमार आदित्य ने बताया कि यह आयोजन फिट इंडिया मूवमेंट के 25वें संस्करण का हिस्सा है, जो देशभर में एक साथ मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा, “यह रैली मोटापे को अलविदा कहने, फिटनेस को अपनाने और पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का सशक्त माध्यम है।”

जिला कुश्ती संघ के सचिव दिलमोहन झा ने बताया कि राजधानी दिल्ली में इस रैली का नेतृत्व स्वयं केंद्रीय खेल मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने किया। वहीं, जिला योगासन संघ की कोषाध्यक्ष कोशिकी सिंह ने जानकारी दी कि इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री द्वारा कार्बन क्रेडिट ट्रैकर भी लॉन्च किया गया, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम है।

मौके पर अरुणादित्य ट्रस्ट के ट्रस्टी हंस कुमार, एथलेटिक्स संघ के संतोष कुमार, कुंदन कुमार, ताइक्वांडो प्रशिक्षक राजन कुमार, जिम्नास्टिक कोच मिथिलेश कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

कार्यक्रम के अंत में फिटनेस के महत्व पर चर्चा की गई। आयोजकों ने बताया कि ऐसे आयोजन आगे भी नियमित रूप से किए जाएंगे।

You may also like to read…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top