World No Tobacco Day एलएनटी कॉलेज में जागरूकता रैली और प्रतियोगिताएं आयोजित

Advertisements

Muzaffarpur 31 May : LNT College ललित नारायण तिरहुत महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की ओर से World No Tobacco Day विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जागरूकता रैली, निबंध प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता,शपथ समारोह और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एन एस एस पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मद्य निषेध और तंबाकू निषेध का मजबूती से पालन होना चाहिए। बिहार सरकार की इस क्षेत्र में की गई पहल बेहद सराहनीय है। जनता को अपने कर्तव्य का ज्ञान होना चाहिए तभी उनके अंदर नैतिकता का विकास होगा और वे नशा से दूर रह सकेंगे।

एलएनटी कॉलेज में World No Tobacco Day

एलएनटी कॉलेज में World No Tobacco Day
एलएनटी कॉलेज में World No Tobacco Day
एलएनटी कॉलेज में World No Tobacco Day
एलएनटी कॉलेज में World No Tobacco Day

मुख्य वक्ता के रूप में हिन्दी विभाग की प्रोफेसर डॉ ज्योति कुमारी ने कहा कि विश्व में नशीले पदार्थों के सेवन पर पाबंदी लगाना चाहिए।तब जाकर पूरी धरती स्वस्थ्य बन पाएंगी। तंबाकू के सेवन से कैंसर जैसी घातक बीमारी हो सकती है। अतः जागरूकता ही बचाव है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य ने कहा कि युवाओं को अपने लक्ष्य पर ध्यान देना चाहिए, जिससे वे बूरे लतों से बच सकें। एन एस एस के स्वयं सेवकों ने पूरे कार्यक्रम में अपनी सहभागिता बढ़ चढ़कर प्रस्तुत की। एन एस एस पदाधिकारी डॉ संतोष कुमार ने आगत अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया। कार्यक्रम का संचालन स्नेहा प्रिया ने किया।

विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेताओं के नाम इस प्रकार है
भाषण प्रतियोगिता:-
प्रथम: आर्या प्रिया
द्वितीय: प्रिया स्नेहा
तृतीय: अमानुल्लाह

निबंध प्रतियोगिता
प्रथम: पिंकी कुमारी और प्रिया स्नेहा
द्वितीय: मलय सौरव और श्वेता कुमारी
तृतीय: इंद्रजीत कुमार और सृष्टि शिखा

उपस्थिति छात्र छात्राएं
आदित्य कुमार , सिक्कु कुमार, कुमकुम कुमारी, श्वेता कुमारी, मुस्कान कुमारी, नीतीश कुमार, रेणुका कुमारी, मनीषा कुमारी, आशु कुमारी, आकृति कुमारी, जूही कुमारी, अनुष्का कुमारी, गोपाल कुमार, हेमंत राज, स्वेता कुमारी, आर्य प्रिया, सुमन कुमारी, प्रिया, अमन कुमार इत्यादि।

You may also like to read…

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top