Cestoball World Cup सेस्टोबाल विश्व कप में बिहार के किन तीन खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम के लिए हुआ

Advertisements

Patna 29 April : Cestoball World Cup सेस्टोबाल विश्व कप में बिहार के किन तीन खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम के लिए हुआ. 21 से 27 मई 2023 तक बैंगलुरू में आयोजित सेस्टोबाल विश्व कप में बिहार के तीन खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम के लिए किया गया। जिसमें मुजफ्फरपुर जिला से रौशन कुमार का चयन किया गया। वहीं अरवल से मुकेश कुमार और लक्ष्मी प्रिया का चयन हुआ।

इसके पहले भी रौशन कुमार और लक्ष्मी प्रिया भारत की ओर से बंग्लादेश के विरुद्ध अंतरराष्ट्रीय सेस्टोबाल प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं। आज शाम तीनों खिलाड़ी पहली मई से आयोजित राष्ट्रीय कैम्प में भाग लेने के लिए बैंगलुरू के लिए प्रस्थान करेंगे।

Laxmi Priya,Raushan Kumar & Mukesh Kumar from Bihar selected for Indian Cestoball Team
Laxmi Priya, Raushan Kumar & Mukesh Kumar from Bihar selected for Indian Cestoball Team

CEstoball एसोसिएशन ऑफ बिहार के अध्यक्ष डॉ राजीव कुमार, महासचिव अखिलेश कुमार मणि, उपाध्यक्ष नलिन सिन्हा, डॉ संजय श्रीवास्तव, बिहार के सभी राष्ट्रीय रेफ्री और , बिहार के सभी जिला संघों के सदस्यों एवं खिलाड़ियों ने तीनों खिलाड़ी के भारतीय टीम में शामिल होने के लिए हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

#cestoball #Cestoballworldcup #cestoballgame

Leave a Comment

Your email address will not be published.

Scroll to Top