Patna 13 July : Bihar State Swimming Championship 2025 में अंडर-12 सब-जूनियर वर्ग में मुजफ्फरपुर के समायरा रमण और संस्कार रंजन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 8 पदक जीते। समायरा ने 4 रजत, जबकि संस्कार ने 1 स्वर्ण और 3 रजत पदक जीतकर जिले का नाम रोशन किया।
Bihar State Swimming Championship 2025




बिहार राज्यस्तरीय तैराकी प्रतियोगिता 2025 में मुजफ्फरपुर जिले के खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिले का गौरव बढ़ाया। अंडर-12 सब-जूनियर वर्ग की बालिका प्रतियोगिता में समायरा रमण ने 4 रजत पदक जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उन्होंने 200 मीटर फ्री स्टाइल और 50 मीटर बैकस्ट्रोक में सिल्वर मेडल प्राप्त किया, जबकि 100 मीटर फ्री स्टाइल और एक अन्य स्पर्धा में भी रजत पदक हासिल किए।
Randhir Verma https://t.co/0Qcq1iWSdB pic.twitter.com/G1DWQlJbVe
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 13, 2025
वहीं, संस्कार रंजन ने 1 स्वर्ण और 3 रजत पदक जीतकर प्रतियोगिता में धमाकेदार उपस्थिति दर्ज की। उनके इस प्रदर्शन ने मुजफ्फरपुर जिले को गर्व महसूस कराया।
मुजफ्फरपुर स्विमिंग एसोसिएशन के सचिव श्री कुंदन राज और अध्यक्ष श्री सत्यनारायण प्रसाद ने दोनों प्रतिभावान खिलाड़ियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Randhir Verma & Kamal Kishore Memorial Football Tournament में बैरिया फुटबॉल क्लब विजयी