Bihar Board Result : रामायणी रॉय स्टेट टॉपर, सिमुलतला का जलवा बरकरार, लड़कियां आगे, शिक्षा की राजधानी मुजफ्फरपुर पिछड़ता हुआ

Advertisements

Patna 31 March : मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने ट्वीट कर सन्देश दिया – मैट्रिक की परीक्षा में सफल होने वाले तमाम विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। इस बार 16 लाख 11 हजार 99 छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी। परीक्षा में 79.88 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति एवं शिक्षा विभाग ने महज 34 दिनों के रिकॉर्ड समय में परीक्षा का परिणाम प्रकाशित किया इसके लिए वे भी बधाई के पात्र हैं। समय पर रिजल्ट के प्रकाशन से छात्र-छात्राओं को आगे की कक्षाओं में नामांकन के लिए पर्याप्त समय मिलेगा। इससे उनका हौसला बढ़ेगा।


बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में इस बार कुल 12,86,971 विद्यार्थी पास हुए है. इनमें प्रथम श्रेणी में 4,24,597 जबकि सेकेंड डिविजन से 5,10,411 विद्यार्थी पास हुए हैं. थर्ड डिविजन से इस बार कुल 3,47,637 परीक्षार्थी पास किये. कुल 6,78,110 छात्र व 6,08, 861 छात्राएं इस बार पास हुए हैं.

Topper Ramayni 2nd Saniya and 5th Anurag


औरंगाबाद के पटेल हाई स्कूल दाउदनगर की रामायणी राय ने इस बार बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में टॉप किया है. उन्हें 487 अंक मिले हैं. सेकेंड टॉपर नवादा की सानिया कुमारी,इनके पिता पेशे से मिठाई दुकानदार हैं और मधुबनी के विवेक कुमार ठाकुर रहे. दोनों को 486 नंबर मिले हैं. औरंगाबाद की प्रज्ञा कुमारी ने 485 नंबर हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया है.

Adv banner


टॉप 5 में इस बार कुल 8 छात्र-छात्राएं शामिल हैं. पटना की निर्जला कुमारी 484 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं. जबकि पांचवें स्थान पर तीन परीक्षार्थियों का कब्जा रहा. भोजपुर के अनुराग कुमार, जमुई के सुशेन कुमार और केरई समस्तीपुर के निखिल कुमार पांचवे नंबर पर रहे. तीनों को 483 नंबर मिले हैं.


इस साल 10वीं के रिजल्ट में टॉप-10 में 47 बच्चे शामिल हैं। खास बात है कि इस बार भी टॉप-10 में 5 स्टूडेंट्स टॉपर्स फैक्ट्री के नाम से मशहूर सिमुलतला आवासीय विद्यालय, जमुई के हैं। यानी इस साल भी उसका जलवा बरकरार है।


मैट्रिक के प्रथम स्थान पर आए छात्र को एक-एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा हो गई है। साथ ही एक-एक लैपटॉप, किंडर बुक रीडर, प्रशस्ति पत्र और मेडल भी मिलेगा। जबकि, दूसरे स्थान वाले सभी टॉपर को 75-75 हजार और तृतीय स्थान प्राप्त टॉपर को 50-50 हजार रुपए इनाम के तौर पर दिया जाएगा।


परीक्षाफल की घोषणा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विकाश भवन पटना में की .उन्होंने ये भी बताय की पहली बार ९७ फीसदी मार्क्स आये हैं.

adv banner

शिक्षा की राजधानी मुजफ्फरपुर पिछड़ता हुआ.मुजफ्फरपुर एक समय शिक्षा की राजधानी के नाम से जाना जाता था पर समय के साथ पिछड़ता जा रहा है.

#biharboard #biharboartopper

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top