Muzaffarpur 25 July : Nitishwar College में डॉ. प्रमोद कुमार ने नए प्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने उनका स्वागत किया। नए प्राचार्य ने कॉलेज के चतुर्दिक विकास, अनुशासन व छात्रों के सर्वांगीण विकास को प्राथमिकता बताया।
डॉ. प्रमोद कुमार ने Nitishwar College के प्राचार्य पद का किया ग्रहण
Nitishwar College में शुक्रवार को डॉ. प्रमोद कुमार ने नए प्राचार्य के रूप में पदभार ग्रहण किया। निवर्तमान प्राचार्य डॉ. मनोज कुमार ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर औपचारिक रूप से स्वागत किया और पदभार सौंपा। इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षक, अतिथि प्राध्यापक एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे और उन्होंने डॉ. कुमार का बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया।

पदभार ग्रहण करने के पश्चात डॉ. प्रमोद कुमार ने शिक्षक एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि महाविद्यालय का चतुर्दिक विकास उनकी प्राथमिकता में है। उन्होंने कहा कि छात्रों की 75 प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना, नियमित सैद्धांतिक एवं प्रायोगिक कक्षाओं का संचालन, अनुशासन बनाए रखना तथा एक सकारात्मक और शिक्षाप्रद माहौल बनाना आवश्यक है।

प्राचार्य डॉ. कुमार ने कहा कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद, संगोष्ठी, परिचर्चा, क्विज प्रतियोगिता और सेमिनार जैसे गतिविधियों का आयोजन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस महाविद्यालय के विकास में पूर्व प्राचार्य, सेवानिवृत्त प्राध्यापक, पूर्ववर्ती छात्र, वर्तमान शिक्षक, अतिथि प्राध्यापक, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, और इसी परंपरा को वे सभी के सहयोग से आगे बढ़ाएंगे।
RDS College डॉ शशी भूषण बने नए प्राचार्य https://t.co/T7F5t2BZpL #Muzaffarpur @brabu_ac_in @DineshCRai pic.twitter.com/i1KUUvfZq6
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 24, 2025
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. रजनीश कुमार गुप्ता, डॉ. विकास कुमार सहित महाविद्यालय के अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे और डॉ. प्रमोद कुमार को प्राचार्य पदभार ग्रहण करने पर शुभकामनाएं दीं।