Muzaffarpur 4 July : आज दिनांक 04 07 24 को स्थानीय खुद्दीराम बोस फुटबॉल मैदान में प्रथम मुहम्मद शोएब उर्फ Lal Bhai Memorial Football जूनियर ब्वॉयज फुटबॉल लीग टूर्नामेंट में मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकादमी और इलेक्ट्रॉनिक्स वर्ल्ड फुटबॉल टीम के बीच खेला गया जिसमें दोनों टीमों के बीच मुकाबला एक एक गोल से बराबरी पर रहा।
Lal Bhai Memorial Football मुजफ्फरपुर
पहली बार जिला में फुटबॉल खेल को बढ़ावा देने और जूनियर खिलाड़ियों में प्रतिभा बढ़ाने के लिए जूनियर ब्वॉयज फुटबॉल लीग टूर्नामेंट ,वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी परिवार कल्याण संघ के सहयोग से मुजफ्फरपुर फुटबॉल एसोसिएशन के तत्वावधान में शुरू किया गया है। आज का मैच मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकादमी और इलेक्ट्रॉनिक्स वर्ल्ड फुटबॉल के बीच खेला गया जिसका उद्घाटन मुजफ्फरपुर फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अश्विनी खत्री, कार्यकारी सचिव श्री सुनील कुमार, उपाध्यक्ष चंद्रशेखर कुमार ,कोषाध्यक्ष पंकज कुमार उर्फ गुड्डू ,मुहम्मद नाजिर,नजमुल होदा एवम अन्य खेल प्रेमियों की उपस्थिति में दोनो टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया ।
दोनो टीमों ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया और एक दूसरे के विरुद्ध गोल करने का काफी प्रयास किया लेकिन पूर्वार्ध में दोनो टीम गोल करने में असफल रहे और स्कोर शून्य शून्य रहा
मध्यांतर के बाद पुनः दोनो टीम एक दुसरे के विरुद्ध गोल करने का काफी प्रयास किया और दूसरे हाफ के 25 वें मिनट में इलेक्ट्रॉनिक वर्ल्ड फुटबॉल क्लब के अनीस ने गोल कर अपनी टीम को एक शून्य से बढ़त दिला दिया लेकिन मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकादमी के द्वारा पलट बार करते हुए उसके खिलाड़ी सक्षम ने दूसरे हाफ के 32 वें मिनट में अपनी टीम के लिए गोल के कर स्कोर एक एक गोल से बराबरी कर दिया गया।
Targetball Game में दिलमोहन झा बने ईस्ट जोन के चेयरमैन https://t.co/qDVqvNrh8K #targetball #Muzaffarpur pic.twitter.com/GfE3dm5Fro
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 4, 2024
खेल के अंत में मुजफ्फरपुर फुटबॉल अकादमी और इलेक्ट्रॉनिक्स वर्ल्ड फुटबॉल क्लब के बीच मुकाबला एक एक गोल से बराबरी पर समाप्त हुआ। खेल का सफल संचालन निर्णायक के रूप में श्री सुधीर कुमार सिंह, ब्रिजेंद्र चौधरी,मुहम्मद सलाउद्दीन,एवम राकेश पासवान के द्वारा किया गया।
7th National Savate Federation Cup के लिए 22 सदस्यीय बिहार टीम हिमाचल प्रदेश रवानाhttps://t.co/LeBRMlBPvJ pic.twitter.com/Tz4ltuhCH7
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 4, 2024
टूर्नामेंट संयोजक मुहम्मद सलाउद्दीन ने बताया की दिनांक 05 07 24 को जागृति फुटबॉल क्लब और पुलिस न्यूज फुटबॉल अकादमी के बीच खेला जाएगा।