Muzaffarpur Smart City Kalyani Chowk

Muzaffarpur Smart City Kalyani Chowk Muzaffarpur Smart City Kalyani Chowk
Advertisements

Muzaffarpur 10 July : Muzaffarpur Smart City मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के चल रहे निर्माण के मद्देनजर कल्याणी चौक पर बीच चौराहे में स्तिथ गोलम्बर नुमा ढांचे को तोड़ा जाएगा. इसे सुंदरीकरण के दौरान बनाया गया था जिसकी कोई उपयोगिता कभी नहीं दिखी. मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के सौंदर्यीकरण के नाम पर अब इसे तोड़ दिया जायगा.

Muzaffarpur Smart City Kalyani Chowk
Muzaffarpur Smart City Kalyani Chowk

शहर के हृदय स्थली कल्याणी चौक को सुंदर बनाने के लिए बिजली के तारों को हटाया जाएगा और ट्रांसफर्मर शिफ्ट किए जाएंगे. बिजली के पोल ढंके जाएंगे. इसके लिए नगर आयुक्त ने दिशा निर्देश प्रदान किए हैं. कई सालों से कई चौराहों के सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है जिसमें हाथी चौक,अघोरिया बाजार, हरी सभा चौक, कलमबाग और मिठनपुरा चौक में शामिल है .

Muzaffarpur Smart City सौंदर्यीकरण के नाम पर सड़क के बीच रेलिंग को बार बार तोड़ कर बनाया जाता रहता है. करोड़ों रुपए के सुंदरीकरण कार्य के बाद भी किसी तरह की सुंदरता अभी तक किसी चौराहे पर नजात नहीं आ रही. कई घरों के सौंदर्यीकरण में बढ़ोतरी जरूर हुई होगी. कई सालों से डेडलाइन फेल होते आ रहा है. सौंदर्यीकरण कार्य योजना तो समाचार पत्रों में अक्सर निकाली जाती है पर धरातल पर होते कभी नजर नहीं आता.

#Muzaffarpursmartcity #Muzaffarpur #news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *