Muzaffarpur 25 July : LS College में प्राचार्या प्रो कनुप्रिया की अध्यक्षता में सभी विभागाध्यक्षों की बैठक हुई. मौके पर उन्होंने कहा कि कॉलेज में सत्र 2025 के 4 वर्षीय स्नातक में नामांकन की प्रक्रिया आखिरी चरण में है तथा विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार वर्ग संचालन भी 28 जुलाई से प्रारंभ हो रहा है.
LS College में विभागाध्यक्षों की बैठक


उन्होंने सभी विभागों से नामांकन की स्थिति तथा सत्रारंभ की तैयारियों का जायजा लिया. प्रो कनुप्रिया ने कहा कि सैद्धांतिक और व्यवहारिक वर्गों का संचालन रूटीन के हिसाब सुनिश्चित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि वर्ग में छात्रों की उपस्थिति बढ़े, इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे. उन्होंने कहा छात्रों की नियमित उपस्थिति अकादमिक श्रेष्ठता की कुंजी है और इसके लिए सामूहिक और समेकित प्रयास अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी के मिले-जुले प्रयासों से कॉलेज निश्चित रूप से इस लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होगा.
डॉ. प्रमोद कुमार ने Nitishwar College के प्राचार्य पदभार ग्रहण किया https://t.co/5ZrJQO5u5d #Muzaffarpur pic.twitter.com/RmJMGM9E9S
— RAJESH GOLTOO (@GOLTOO) July 25, 2025
प्राचार्या प्रो कनुप्रिया ने अतिथि सहायक प्राध्यापकों के साथ भी बैठक की. उन्होंने अतिथि सहायक प्राध्यापको से अपने सुझाव और अंतर्दृष्टि साझा करके कॉलेज की गतिविधियों में सक्रिय रूप से योगदान देने की अपील करते हुए कहा कि कॉलेज के लिए उच्च शैक्षिक लक्ष्यों को पूरा करने में उनकी भी बड़ी भूमिका होगी. मौके पर डॉ राजीव कुमार, डॉ नवीन कुमार, डॉ प्रदीप कुमार, डॉ सीमा कुमारी, डॉ बिपिन कुमार, डॉ नीरज कुमार, डॉ रामकृष्ण कुमार, डॉ धीरेन्द्र कुमार, डॉ इम्तियाज, डॉ उमाशंकर दीक्षित सहित अन्य मौजूद रहे।